राष्ट्रपति भवन में 8000 लोगों के सामने नरेंद्र मोदी आज लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ, 48 घंटे पहले से पक रही है खास डिश 'दाल रायसीना'

नरेंद्र मोदी गुरुवार शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अलावा देश-विदेश के 8000 मेहमान शिरकत करेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है जब इतनी बड़ी संख्या में देश के जाने-माने लोगों को आमंत्रित किया गया है। जिन लोगों को प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है, उनमें BIMSTEC देशों के नेता, विपक्ष के सभी राजनेता, खेल की दुनिया के सितारे और बॉलीवुड के बड़े चेहरे शामिल हैं। इन मेहमानों में मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोन्बे जीनबेकोव, बांग्लादेश के प्रेसिडेंट अब्दुल हमीद, श्रीलंकाई राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली, म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिन्ट, भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग शामिल होंगे। इनके अलावा यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, वाईएसआर कांग्रेस चीफ जगन मोहन रेड्डी और रजनीकांत भी शपथ ग्रहण में आएंगे। राष्ट्रपति भवन में ये अब तक का सबसे बड़ा समारोह होगा। 2014 में जब मोदी ने तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सामने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, तब सार्क देशों के प्रमुखों समेत 3500 से 5000 मेहमान आए थे। इस बार भी कार्यक्रम फोर कोर्ट (खुले परिसर) में ही होगा। इस बार शपथ ग्रहण के बाद हाई टी में पनीर टिक्का, समोसा जैसे व्यंजन रखे गए हैं। नॉनवेज और वेज पकवानों के अलावा राष्ट्रपति भवन की रसोई की खास डिश दाल रायसीना भी परोसी जाएगी। इसकी रेसिपी राष्ट्रपति भवन में ही तैयार की गई थी। इसे 48 घंटे पहले ही पकाना शुरू कर दिया जाता है। यह प्रक्रिया 28 मई से शुरू हुई। इसके लिए खासतौर से लखनऊ से सामग्री मंगवाई जाती है।

40 खास मेहमानों को परोसी जाएगी दाल रायसीना

प्रवक्ता के मुताबिक, उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री, बिमस्टेक देशों के प्रमुखों समेत करीब 40 मेहमानों को रात 9 बजे भोज दिया जाएगा। इस दौरान दाल रायसीना भी परोसी जाएगी।

खेल और मनोरंजन जगत की हस्तियों को भी न्योता

खबर है कि शपथग्रहण समारोह के लिए पूर्व धावक पीटी उषा, क्रिकेट की दुनिया के दिग्गजों राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह, बैडमिंटन सनसनी सायना नेहवाल, कोच पुलेला गोपीचंद और जिमनास्ट दीपा कर्माकर सहित खेल की दुनिया और भी कुछ सितारों को आमंत्रण भेजा गया है।

सूत्र के मुताबिक, उद्योग जगत से मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, रतन टाटा शिरकत करेंगे। इनके अलावा पीरामल ग्रुप के अजय पीरामल, सिस्को सिस्टम्स के पूर्व सीईओ जॉन चैम्बर्स, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की चेयरमैन क्रिस्टीन लेगार्ड और माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिलगेट्स भी समारोह में आएंगे।

बॉलीवुड से शाहरुख खान, कंगना रानौत, संजय लीला भंसाली, करण जौहर को समारोह में आने का न्योता दिया गया है।