5 करोड़ Twitter फॉलोअर्स के साथ Top-20 में शामिल हुए PM मोदी, 10.8 करोड़ के साथ पहले नंबर ओबामा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सोमवार को ट्विटर पर फॉलोअर (Twitter Followers) की संख्या 5 करोड़ हो गई। वही प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के फॉलोअर की संख्या 3 करोड़ के पार पहुंच गई है।

विश्व के बड़े नेताओं में मोदी अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) से करीब 1.4 करोड़ पीछे हैं। जबकि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barak Obama) 10.8 करोड़ फॉलोअर के साथ पहले नंबर पर हैं। टॉप-20 की लिस्ट में पहुंचने वाले मोदी एकमात्र भारतीय हैं। बता दे, पीएम मोदी ने ट्विटर 2009 में जॉइन किया था लेकिन उनके फॉलोअर्स की संख्या 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद बढ़ी।

भारतीय नेताओं में पीएम मोदी के बाद 1 करोड़ 54 लाख फॉलोअर के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दूसरे नंबर पर है। इसके बाद तीसरे नंबर पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) (1 करोड़ 52 लाख) वही चौथे नंबर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) (1 करोड़ 41 लाख) और पांचवें नंबर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) (1 करोड़ 6 लाख) है।