कोरोना से लड़ाई में PM मोदी का बाल मित्रों से खास आह्वान, दिया ये निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार की रात देश के नाम संबोधन दिया। राष्ट्र को संबोधित करते हुए कोरोना के खिलाफ जंग में बाल मित्रों से खास आह्वान किया। पीएम मोदी ने कहा, 'मेरा आह्वान है कि देशवासी आगे आए और एक दूसरे की मदद करें। मेरा युवा साथियों से अनुरोध है कि वे अपनी सोसायटी में छोटी-छोटी कमेटियां बनाकर कोविड अनुशासन का पालन करने में मदद करें। इससे लॉकडाउन की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। स्वच्छता कार्यक्रम के समय मेरे बाल मित्रों ने बहुत मदद की थी। आज मैं एक बार फिर अपने बाल मित्रों से कहना चाहता हूं कि घर में ऐसा माहौल बनाइए कि बिना कारण कोई घर के बाहर ना निकले। प्रचार माध्यमों से भी मेरी प्रार्थना है कि लोगों को जागरूक करने के लिए और भी प्रयास करें और प्रयास करें कि डर का माहौल कम हो सके।'

कोरोना के पिछले 13 महीने के दौर में यह उनका 8वां संदेश था। एक तरफ कई राज्य सरकारें लॉकडाउन लगा रही हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में इससे बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा, 'साथियो! आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है। मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वे लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें। लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है।'

मोदी ने नवरात्रि, राम नवमी और रमजान का जिक्र किया। वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं की सप्लाई के बारे में बताया और फ्रंटलाइन वर्कर्स का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि बड़ों को बिना जरूरत घर से बाहर निकलने से रोकने में बच्चे अहम भूमिका निभा सकते हैं।