शरद पवार के पाकिस्तान प्यार पर PM मोदी का पलटवार, कही ये बात...

महाराष्ट्र के नासिक में गुरुवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने खास तौर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) नेता शरद पवार को आड़े हाथों लिया और उनपर निशाना साधा। नासिक में भाषण के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मसले पर कांग्रेस की कन्फ्यूज़न समझ आती है, लेकिन शरद पवार जैसे अनुभवी नेता कुछ वोट के लिए गलत बयानी करने लगे तो दुख होता है। शरद पवार को पड़ोसी देश अच्छा लगता है, ये उनकी मर्जी, वहां के शासक उनको कल्याणकारी लगते हैं लेकिन पूरा देश जानता है कि आतंक की फैक्ट्री कहां पर है।

पाकिस्तान में खूब प्यार मिला और वहां मुस्लिम काफी खुश हैं : शरद पवार

दरअसल, कुछ दिनों पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने मुंबई के एनसीपी भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें पाकिस्तान में खूब प्यार मिला है और वहां मुस्लिम काफी खुश हैं। इसी बयान पर अब प्रधानमंत्री ने टिप्पणी की है।

विपक्ष पर भी पीएम मोदी ने बोला हमला

प्रधानमंत्री ने इसके साथ कई अन्य विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साधा। रैली में पीएम ने कहा कि विपक्ष वालों को इस फैसले से दिक्कत हो रही है, पूरा देश इस फैसले पर एकजुट है। लेकिन कांग्रेस-एनसीपी के नेताओं ने इसपर सरकार का सहयोग नहीं किया। विदेशों में विपक्षी नेताओं के बयानों के आधार पर भारत पर हमला किया जा रहा है। दरहसल, पीएम मोदी का हमला राहुल गांधी के उस बयान पर था जिसकों ढाल बना कर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में शिकायत की थी।