नाडा नहीं लेगा महिला टी-20 चैलेंज में डोप सैंपल, सिर्फ पुरुष क्रिकेटरों के होंगे टेस्ट

बीते दिनों नाडा द्वारा रविन्द्र जडेजा और लोकेश राहुल सहित अन्य खिलाड़ियों के डोप सैंपल लिए गए थे। इसमें अब नाडा ने साफ़ किया हैं कि महिला टी-20 चैलेंज में डोप सैंपल नहीं लिए जाएंगे। नाडा ने इस बारे में बीसीसीआई को साफ कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि महिला टी-20 चैलेंज आईपीएल का हिस्सा नहीं होने के कारण नाडा ने यह फैसला लिया है। माना जा रहा था कि आईपीएल के साथ महिला टी-20 चैलेंज में भी डोप सैंपलिंग की जिम्मेदारी नाडा की होगी, लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा है।

यह भी बताया जा रहा है कि बीसीसीआई भी अपने स्तर पर महिला टी-20 चैलेंज में महिला क्रिकेटरों के डोप सैंपल नहीं लेगा। शारजाह में महिला क्रिकेटरों के चार मुकाबले होने जा रहे हैं। इनमें भारतीयों के अलावा विदेशी महिला क्रिकेटर भी शामिल हो रही हैं।

नाडा कुल 54 डोप सैंपल लेगा नाडा की ओर से आईपीएल में पहले 50 डोप सैंपल लिए जाने की बात कही गई थी, लेकिन अब इनकी संख्या 54 कर दी गई है। ऐसा आईसीसी की ओर से अपने रजिस्टर्ड टेस्टिंग पूल में शामिल क्रिकेटरों के सैंपल लेने की जिम्मेदारी नाडा को देने के कारण हुआ है। हालांकि पिछले आईपीएल के मुकाबले डोप सैंपलों की यह संख्या काफी कम है। यूएई एंटी डोपिंग एजेंसी के साथ मिलकर आईपीएल में डोप सैंपल लिए जा रहे हैं।