नाडा ने लिए रविंद्र जडेजा और केएल राहुल के सैंपल, कुछ माह पहले जारी हुआ था इनको नोटिस

आईपीएल का यह सीजन अपने अंतिम चरण की ओर हैं। इस बीच नाडा ने रविंद्र जडेजा और केएल राहुल सहित चेतेश्वर पुजारा के अलावा दो महिला क्रिकेटरों स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा के भी सैंपल लिए हैं। कुछ माह पहले ही इन क्रिकेटरों को नाडा ने डोप सैंपलिंग के लिए अपने ठिकाने (व्हेयर अबाउट्स) का पता नहीं देने के कारण नोटिस जारी किया था। नाडा ने आरटीपी में शामिल क्रिकेटरों रविंद्र जडेजा और केएल राहुल का आईपीएल के दौरान सैंपल लिया है।

नाडा ने अपनी आरटीपी में इन सभी खिलाडियों को शामिल कर रखा है। इन्हें आरटीपी में शामिल किए हुए साल से ऊपर का समय हो गया है, लेकिन नाडा आज तक इन क्रिकेटरों का सैंपल ही नहीं ले पाई थी। इसका बड़ा कारण क्रिकेटरों की ओर से अपने ठिकाने का पता नहीं दिया जाना था। जिसके चलते नाडा ने जून माह में इन क्रिकेटरों समेत कुल 41 खिलाड़ियों को अप्रैल से जून माह का व्हेयर अबाउट नहीं भरने पर नोटिस जारी कर दिया था। साल में तीन बार नोटिस जारी करने पर खिलाड़ी का मिस टेस्ट माना जाता है। इसके लिए उसे एक साल तक प्रतिबंध भोगना पड़ सकता है। हालांकि सैंपल हो या न हो लेकिन हर चार माह पर खिलाड़ी को अपना व्हेयर अबाउट भरना पड़ता है। साल भर इन क्रिकेटरों का सैंपल नहीं होने के कारण नाडा को आईपीएल में इन क्रिकेटरों के सैंपल लेने का मौका मिल गया है। उसने आईपीएल सैंपलिंग से अलग इन दोनों ही क्रिकेटरों के आरटीपी के तहत सैंपल ले लिए।

यही नहीं नाडा ने आईपीएल के दौरान आईसीसी की इंटरनेशनल आरटीपी में शामिल क्रिकेटरों के सैंपल भी लिए हैं। इन क्रिकेटरों में देश और विदेश के क्रिकेटर शामिल हैं। आईसीसी ने नाडा को इसके लिए खुद इजाजत दी। इसके बाद ही नाडा ने आईसीसी की आरटीपी में शामिल क्रिकेटरों के सैंपल लिए।