म्यांमार: भूकंप में मरने वालों की संख्या 2,000 के पार, घायलों की संख्या 3,900 से अधिक

म्यांमार में आए भयंकर भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या में फिर से इजाफा हुआ है। जुंटा सरकार ने सोमवार (31 मार्च, 2025) को नए आंकड़े जारी किए, जिसके मुताबिक इस भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या 2,056 तक पहुंच गई है और 3,900 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बचावकर्मी ढह चुकी इमारतों के मलबे से मलबा हटाने का कार्य लगातार जारी रखे हुए हैं। म्यांमार ने इस विनाशकारी भूकंप के कारण एक सप्ताह का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। इस भूकंप के कारण मरने वालों की संख्या 2,000 से भी ज्यादा हो चुकी है और अब मलबे में और लोगों के बचने की उम्मीदें कम होती जा रही हैं। जुंटा सरकार ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप से हुई जानमाल की हानि और नुकसान पर शोक व्यक्त करने के लिए 6 अप्रैल तक राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे।

तीन दिन बाद मलबे से जिंदा निकाली गई महिला

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, म्यांमार में आए भूकंप के तीन दिन बाद एक महिला को होटल के मलबे से बाहर निकाला गया है। यह महिला बचाव कार्य में जुटे कर्मियों के लिए एक उम्मीद की किरण बनी, क्योंकि वे जीवित लोगों की खोज में लगातार प्रयासरत हैं। म्यांमार में स्थित चीनी दूतावास ने फेसबुक पर बताया कि महिला को मांडले के ग्रेट वॉल होटल के मलबे से निकाला गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मांडले 28 मार्च 2025 को आए भूकंप के केन्द्र के करीब है। इस भूकंप ने म्यांमार में तबाही मचाई और पड़ोसी देश थाईलैंड में भी भारी नुकसान पहुँचाया।

बैंकॉक में भी हुआ बड़ा नुकसान

रॉयटर्स के मुताबिक, बैंकॉक में आपातकालीन टीम ने सोमवार को एक निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत के ढहने के बाद मलबे के नीचे दबे 76 लोगों की तलाश फिर से शुरू की। लगभग तीन दिन बाद, यह आशंका जताई जा रही है कि बचाव दल को और शव मिल सकते हैं, जिससे थाईलैंड में मरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हो सकती है। रविवार तक थाईलैंड में मरने वालों की संख्या 18 थी।