उत्तरप्रदेश : हैंडपंप से पानी भरने को लेकर दो सगे भाइयों के बीच हुआ विवाद, बड़े ने कर डाली छोटे की हत्या

मामूली विवाद कब बड़ा हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। इसका एक नजारा देखने को मिला सोमवार रात उत्तरप्रदेश के औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र में जहां दो सगे भाइयों के बीच सरकारी हैंडपंप से पानी भरने को लेकर विवाद हो गया और बड़े भाई ने छोटे भाई की निर्मम हत्या कर डाली। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सोमवार करीब 11 बजे बिधूना क्षेत्र के गांव कटरा (भदसिया) निवासी उमेश कुमार का छोटा पुत्र प्रमेश कुमार (30) सरकारी हैंडपंप पर नहा रहा था तभी शराब के नशे में धुत बड़ा भाई सनोज कुमार पानी भरने के लिए पहुंच गया। इसी बीच पानी भरने को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया। जिसके बाद सनोज ने घर के अंदर से धारदार हथियार लाकर प्रमेश के सीने पर प्रहार कर दिया जिससे वह मरणासन्न हो गया। परिजनों के पहुंचते ही सनोज मौके से भाग गया। परिजन घायल प्रमेश को उपचार के लिए बिधूना ला रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी बड़ा भाई घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है। एक अन्य छोटे भाई अनुज कुमार ने सनोज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं गांव वालों ने बताया कि पांच दिन पूर्व ही बीमारी के चलते प्रमेश की पत्नी की मौत हुई थी।