मुंबई में भारी बारिश को लेकर Red Alert, बंद रहेंगे स्‍कूल और कॉलेज, 65 साल का टूटा रिकॉर्ड

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में मौसम विभाग (IMD) ने आज भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है। बारिश को देखते हुए सरकार ने स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी का एलान कर दिया है। अलर्ट में मुंबई में 'एक्‍सट्रीमली हैवी रेन' की बात कही गई है। साथ ही स्‍थानीय प्रशासन को भी अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से तत्‍काल निपटा जा सके।

मुंबई मौसम विभाग ने मुंबई और उससे सटे रायगढ़ जिले में भारी से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने बुधवार को मुंबई और रायगढ़ जिलों के लिए ‘‘रेड’’ बारिश अलर्ट जारी किया है जो भारी बारिश होने का संकेत देता है। यह संकेत देता है कि बृहस्पतिवार सुबह से अगले 24 घंटे के दौरान 204 मिमी से ज्यादा बारिश हो सकती है। विभाग ने पालघर इलाके में काफी तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। ऐसे में इन इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा होने के साथ ही यातायात व्‍यवस्‍था के चरमराने की आशंका है। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में अगले 48 घंटों में मध्‍य महाराष्‍ट्र और उत्‍तरी कोंकण इलाके में मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी दी गई है।

18 दिनों में टूटा 65 साल पुराना रिकॉर्ड

बता दे, मुंबई में सितंबर महीने के पहले 18 दिनों में ही बारिश ने 65 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सांताक्रूज ऑब्‍जर्वेटरी ने बुधवार तक मुंबई में 921.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की है। पिछला रिकॉर्ड 920 एमएम (वर्ष 1954) का था। मुंबई में जून से सितंबर तक दक्षिण-पश्चिम मानूसन का असर रहता है। ऐसे में मानूसन के प्रभावी रहने में अभी भी 12 दिनों का वक्‍त शेष है। बता दें कि पिछले मानसून में सितंबर महीने में औसतन 73.1 एमएम बारिश हुई थी, जबकि इस बार सितंबर में औसतन 327.1 एमएम तक बारिश हो चुकी है। यह आंकड़ा वर्ष 1987 में सबसे कम (34.7 एमएम) रिकॉर्ड किया गया था।

बता दें कि मुंबई में एक दिन की बारिश ही जन जीवन अस्त व्यस्त कर देती है। भारी बारिश से सबसे ज्यादा परेशानी आम लोगों को होती है। सड़कों से लेकर रेल यातायात और हवाई यातायात तक की स्पीड धीमी हो जाती है। जगह-जगह पानी भरने से बारिश के दिनों में आय दिन लोग हादसे के शिकार हो जाते हैं।