मुंबई: HDFC Bank के बाहर कीलें लगाने पर बवाल, ट्विटर पर छिड़ी बहस के बाद हटाने का काम शुरू

HDFC Bank के एक फैसले पर बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल मुंबई के फोर्ट इलाके में बैंक ने अपने गेट के फर्श पर कील लगा दी हैं ताकि रात में कोई बेघर वहां ना बैठ सके और ना सो सके। ये कील इतनी खतरनाक है कि किसी को भी जख्मी कर सकती है।इ न खतरनाक कीलों की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

लोगों ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए लिखा कि अगर पैदल चलने वाले लोगों का संतुलन थोड़ा साभी बिगड़ता है तो इससे उन्‍हें गंभीर नुकसान हो सकता है। बच्‍चों और बुजुर्गों के लिए ये कीलें ज्‍यादा खतरनाक हैं। सोशल मीडिया पर मचे बवाल के बाद बैंक ने कहा कि फोर्ट ब्रांच के बाहर लोहे की कील लगाने से लोगों को हो रही असुविधा के लिए हमें खेद है। हाल ही में हुए मरम्मत के काम के दौरान ये कील लगाई गईं। हम इसे जल्द ही हटाएंगे।