MI vs SRH : हैदराबाद को अभी भी है जीत की तलाश, मुंबई का पलड़ा दिख रहा भारी

IPL 2021 सीजन का 9वां मैच आज मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाना हैं। दोनों टीम इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी। हैदराबाद को अभी भी जीत की तलाश हैं। जीत के लिए हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर को सतुलित टीम उतारने की जरूरत होगी। मुंबई ने अब तक इस सीजन में 2 मैच खेले हैं जिसमें से एक में जीत और एक में हार मिली हैं। MI और SRH के बीच इस लीग में 16 मैच हुए हैं। इसमें से दोनों टीम ने 8-8 मैच जीते हैं। देखना पड़ेगा मैच कितना रोमांचक होता हैं।

हैदराबाद के 3 बल्लेबाज को छोड़, सभी फेल

SRH टीम की बात करें तो कप्तान वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज रन स्कोर नहीं कर सका है। बेयरस्टो ने 2 मैच में 67 रन, पांडे ने 2 मैच में 99 रन और वॉर्नर ने 2 मैच में 57 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी में राशिद और होल्डर इस सीजन में टीम के हाईएस्ट विकेट टेकर हैं। कप्तान वार्नर के अंतिम एकादश के चयन पर भी सवाल उठ रहे हैं। जॉनी बेयरस्टो और ऋधिमान साहा के रूप में दो विकेटकीपर को अंतिम एकादश में जगह देने से कोई मकसद पूरा नहीं हो पा रहा है। साहा सलामी बल्लेबाज के रूप में बिलकुल भी लय में नजर नहीं आए। साहा 2008 में पहले टूर्नामेंट से आईपीएल का हिस्सा हैं, लेकिन उनके रिकॉर्ड को करीब से देखें तो पता चलता है कि वह निरंतर रन बनाने में नाकाम रहे हैं। डग आउट में केदार जाधव जैसे अनुभवी खिलाड़ी और प्रियम गर्ग तथा अभिषेक शर्मा के रूप में दो प्रतिभावान खिलाड़ियों की मौजूदगी से साहा को इस प्रदर्शन के साथ टीम में अधिक मौके मिलने की उम्मीद नहीं है। केदार और अभिषेक के साथ अगर टीम उतरती है तो उसे स्पिन गेंदबाजी का विकल्प भी मिलेगा।

बेंगलुरु के खिलाफ हैदराबाद की बैटिंग हुई थी फेल

बेंगलुरु के खिलाफ पिछले मैच में SRH को आखिरी 4 ओवर में 35 रन की जरूरत थी। पर टीम 28 रन ही बना सकी और इस दौरान 7 विकेट भी गंवा दिए। ऐसे में बैटिंग में टीम को और मजबूती लानी होगी। SRH टीम पिछले 5 सीजन की सबसे कंसिस्टेंट टीम रही है। वह इस दौरान 2016 में IPL ट्रॉफी उठाने के साथ-साथ बाकी सीजन के प्लेऑफ में पहुंची है। ऐसे में इस मैच में जीत के साथ ये टीम टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी।

KKR के खिलाफ MI ने डेथ ओवर में अच्छी गेंदबाजी की

वहीं, मुंबई की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछले मैच में छोटे टारगेट को शानदार तरीके से डिफेंड किया था। MI टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन पर ऑलआउट हुई थी। इसके जवाब में कोलकाता टीम को जीत के लिए आखिरी 5 ओवर में 31 रन की जरूरत थी। उस समय क्रीज पर दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल मौजूद थे, लेकिन टीम को जिता नहीं सके। मुंबई की डेथ ओवर में गेंदबाजी शानदार रही थी। ऐसे में टीम जीत के मोमेंटम को बरकरार रखना चाहेगी।

SRH के खिलाफ सक्सेस रेट बेहतर करने उतरेगी MI

रोहित प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं करना चाहेंगे। बल्लेबाजी में वे और सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं। जबकि, पिछले मैच में लोअर ऑर्डर में हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने भी 15-15 रन की छोटी, पर अहम पारी खेली थी। ऐसे में 5 बार की चैम्पियन मुंबई टीम यह मैच जीतकर हैदराबाद के खिलाफ अपने सक्सेस रेट को बेहतर करना चाहेगी।

मौसम और पिच रिपोर्ट

चेपक में मैच के दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान है। मैच के दौरान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। पिच की बात करें तो चेपक स्टेडियम की पिच हाल-फिलहाल स्पिनर्स के लिए मददगार रही है। पिछले मैच में राहुल चाहर और राशिद खान ने अच्छी गेंदबाजी की थी। इस सीजन में इस ग्राउंड पर अब तक 4 मैच हुए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम 3 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम सिर्फ 1 मैच जीत सकी है। 14वें सीजन में इस पिच पर कुल 62 विकेट गिरे हैं। इसमें से स्पिनर्स ने 20 विकेट लिए हैं।