IPL 2021 : जीत के बाद बोले कप्तान रोहित, पहली गेंद से ही प्रदर्शन रहा बेहतरीन

मुंबई इंडियंस (MI) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस गंवाकर 172 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे रोहित की पलटन ने नौ गेंद पहले ही आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ MI पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर बरकरार है। डिकॉक ने क्रुणाल पंड्या के साथ मिलकर मुंबई की पारो को संभाला। इन दोनों ने 46 बॉल पर 63 रन की पार्टनरशिप की। क्विंटन डिकॉक ने 50 गेंद में नाबाद 70 रन की पारी खेली। क्रुणाल 26 बॉल पर 39 रन बनाकर आउट हुए।

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘दो हार के बाद हमें इस जीत की जरूरत थी। हमने आज सब कुछ सही किया, पहली गेंद से ही और अंत में भी अच्छा प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी ली जो हमने उन्हें दी थी, यह सामूहिक प्रयास था।’ उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी सकारात्मक थे क्योंकि उन्हें पता था कि हम दिल्ली जा रहे थे। यहां की पिच अच्छी है, चेन्नई की तरह नहीं है।’ मुंबई के कप्तान ने अंतिम ओवरों में किफायती गेंदबाजी के लिए गेंदबाजों की भी सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने हमारे लिए अच्छा काम किया। अंतिम सात ओवर में हमने लगभग 50 रन दिए जबकि उनके सात विकेट शेष थे।’ डिकॉक की सराहना करते हुए रोहित ने कहा, ‘डिकॉक की पारी से काफी खुश हूं, हमें पता है कि वह कितनी अच्छी बल्लेबाजी कर सकता है। क्रुणाल की पारी भी मत भूलिए।’