IPL 2020 : मुंबई ने पांचवीं बार अपने नाम किया खिताब, बड़ा टारगेट नहीं दे पाई दिल्ली

बीते दिन मंगलवार को आईपीएल के इस सीजन का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया था जिसमें मुंबई ने पांचवीं बार अपने नाम आईपीएल का खिताब किया हैं और पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स इस मौके को भुना नहीं पाई। दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में दिल्ली ने 7 विकेट पर 156 रन बनाए थे लेकिन मुंबई ने कप्तान रोहित की 51 गेंदों पर 68 रन की पारी की मदद से 18.4 ओवरों में पांच विकेट पर 157 रन बना लिए।

चैंपियंस की तरह मुंबई ने चेज किया टारगेट

- मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने 45 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।
- डिकॉक 20 रन बनाकर स्टोइनिस की बॉल पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हो गए।
- इसके बाद टीम ने 90 रन पर दूसरा विकेट गंवाया। सूर्यकुमार (19) रनआउट हो गए। इसके बाद रोहित ने ईशान के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 रन की पार्टनरशिप की। रोहित 68 रन बनाकर आउट हुए।
- चौथे विकेट के लिए ईशान किशन और पोलार्ड के बीच 10 रनों की पार्टनरशिप हुई। पोलार्ड 17वें ओवर की पहली गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुए।
- ईशान क्रीज पर जमे रहे। जब जीत के लिए 3 रन की जरूरत थी, तब हार्दिक आउट हो गए। क्रीज पर आए क्रुणाल और ईशान ने 8 गेंदें बाकी रहते टारगेट चेज कर लिया। ईशान ने 19 गेंदों पर 33 रन बनाए।

दिल्ली शुरुआती झटकों से तो उबरी पर बड़ा टारगेट नहीं दे पाई

- दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही थी। ओपनर स्टोइनिस पहली बॉल पर आउट हुए। बोल्ट ने उन्हें कीपर के हाथों कैच करवाया। IPL इतिहास में पहली बार हुआ, जब कोई खिलाड़ी मैच की पहली बॉल पर आउट हुआ।
- तीसरे ओवर में अजिंक्य रहाणे को बोल्ट ने पैवेलियन का रास्ता दिखाया तो सीजन का दूसरा मैच खेल रहे जयंत यादव ने चौथे ओवर में शिखर धवन (15) को क्लीन बोल्ड किया। 3 विकेट पर तब दिल्ली का स्कोर 22 रन था।
- क्रीज पर कैप्टन श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत थे। अय्यर ने सबसे ज्यादा नाबाद 65 और ऋषभ पंत ने 56 रन की पारी खेली। IPL में यह अय्यर की 16वीं और पंत की 12वीं फिफ्टी रही। सीजन में अय्यर का तीसरी और पंत का पहला अर्धशतक रहा। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 69 बॉल पर 96 रन की पार्टनरशिप की।
- पंत और अय्यर के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और दिल्ली की टीम 20 ओवर में 156 रन पर सिमट गई।