मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस के पास फुटओवर ब्रिज गिरा, 5 लोगों की मौत, 36 घायल, मृतकों को 5 लाख, घायलों को 50 हजार मुआवजे का एलान

दक्षिणी मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Terminus) के पास फुटओवर ब्रिज (Bridge Collapses) गिर गया है। इस हादसे में अब तक 3 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत की खबर है। स्टेशन के पास गुरुवार शाम पैदल पार पुल का बड़ा हिस्सा ढह जाने से 36 लोग घायल भी हुए हैं। बता दें कि जिस समय हादसा हुआ फुटओवर ब्रिज पर काफी संख्या में लोग थे, क्योंकि यह समय लोगों के ऑफिस से लौटने का था। हादसे में मरने वालों के नाम अपूर्वा प्रभु (35 साल), रंजना तांबे (40 साल), सारिका कुलकर्णी (35 साल), जाहिद सिराज खान (32 साल) और तपेंद्र सिंह (35 साल) हैं। सीएसटी रेलवे स्टेशन के पास सभी तरह से यातायात को अस्थाई तौर पर रोक दिया गया है। बीएमसी आपदा प्रबंधन ने इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पीड़ित परिवार 1916, 9833806409, 022-22621855, 022-22621955 पर हादसे से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बताया कि, 'टाइम्‍स ऑफ इंडिया बिल्डिंग (Times Of India Building) के पास सीएसटी (CST) के प्‍लेटफॉर्म संख्‍या एक को बीटी लेन से जोड़ने वाला फुटओवर ब्रिज (Mumbai Foot Overbridge Collapses) गिरा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्‍पताल ले जाया गया है। फुटओवर ब्रिज हादसे (Bridge collapse) की वजह से ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ है। वहीं, यात्रियों को वैकल्पिक रूट से जाने को कहा गया है। हादसे की जगह पर वरिष्‍ठ अधिकारी भी पहुंच गए हैं। हादसा सीएसटी रेलवे स्‍टेशन (CST Railway Station) के बाहर हुआ है। जानकारी के अनुसार करीब 23 लोगों को सेंट जॉर्ज और जीटी अस्पताल अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह पुल 30 साल से भी ज्यादा पुराना है। अभी भी मलवे को हटाने का काम जारी है। आशंका जाहिर की जा रही है कि मलवे के अंदर अभी भी कई लोग दबे हो सकते हैं। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस बात की भी जांच शुरू कर दी गई है कि फुट ओवर ब्रिज आखिर गिर कैसे पड़ा।

प्रधानमंत्री ने हादसे पर जताया दुख

पीएम मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी फुटओवर ब्रिज (Bridge Collapse) हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना जताई। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'मुंबई में फुटओवर ब्रिज दुर्घटना में मारे गए लोगों के बारे में जानकर बेहद दुखी हूं। मेरी सांत्वना उनके परिवारों के साथ है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायलों की जल्द रिकवरी हो। महाराष्ट्र सरकार प्रभावित लोगों को सभी तरह की सहायता प्रदान कराने के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है।'

वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मुंबई में टीओआई बिल्डिंग के पास हुए फुटओवर हादसे की खबर सुनकर दुखी हूं। बीएमसी कमिश्‍नर और मुंबई पुलिस के अधिकारियों से बात की और उन्‍हें रेल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मिलकर तेजी से राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए।'

महाराष्ट्र सरकार ने किया मुआवजे का एलान

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की। घायलों के इलाज का खर्च भी राज्‍य सरकार ही वहन करेगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि मुंबई में हुए फुटओवर ब्रिज हादसे के बारे में जानकर दुखी हूं। मैंने बीएमसी के कमिश्नर और मुंबई पुलिस के अधिकारियों से बात की है वो रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मिलकर तुरंत राहत और बचाव के कार्यों को सुनिश्चित करें।

रेलवे की राष्ट्रीय प्रवक्ता स्मिता वत्स ने कहा है कि जहां हादसा हुआ है वो पुल रेलवे का नहीं है। रेलवे घायलों की हरसंभव मदद कर रहा है। जिस फुटओवर ब्रिज पर हादसा हुआ है वो सीएसटी से कामा अस्पताल की ओर जाता है।

राहुल गांधी ने जताया हादसे पर दुख

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मुंबई में फुट ओवर ब्रिज के ढहने की घटना पर दुख जताया है। गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ''मुंबई फुटओवर ब्रिज हादसे की ख़बर से मुझे बेहद दुःख हुआ है। मृतकों के परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी शोक और संवेदना व्यक्त करता हूं।'' उन्होंने कहा, ''जो घायल हैं उन्हें जल्द से जल्द राहत मिले मेरी ये प्रार्थना है।''

हादसे की जगह पर पहुंचे कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा कि अगर एक आम मुंबईकर शहर के रोजाना के चलने वाले पुलों पर सुरक्षित नहीं है तो वो कहां सुरक्षित होगा? सरकार स्मार्ट सिटी की बात करती है लेकिन वो लोगों को बेसिक सुविधाएं तक ठीक से मुहैया नहीं करा रही हैं।

बता दें कि जुलाई महीने में भी मुंबई में ज़ोरदार बारिश की वजह से अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास गोखले ब्रिज (Bridge Collapse) का एक हिस्सा गिर गया था। हालांकि गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था। ये ब्रिज अंधेरी ईस्ट को अंधेरी वेस्ट से जोड़ता था।