शख्स ने उद्धव ठाकरे पर लगाया आरोप, कहा - मेरे वोट के साथ शिवसेना ने की चीटिंग

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजों को आए लगभग 21 दिन बीत चुके है लेकिन अभी तक राज्य में किसकी सरकार बनेगी ये साफ नहीं हो पाया है। इस चुनाव में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बहुमत मिला था लेकिन दोनों दलों के बीच मुख्यमंत्री को लेकर उठे विवाद ने इस गठबंधन को टूटने पर मजबूर कर दिया। अब शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस की मदद से सरकार बनाने का दावा ठोक रही है। लेकिन इन सब के बीच एक महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के रहने वाले रत्नाकर चौरे नाम के शख्स थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि शिवसेना ने मेरे और मेरे परिवार के वोट के साथ चीटिंग की है। पुलिस को दी गई शिकायत में तीन लोगों का नाम शामिल है। चौरे ने विधायक प्रदीप जायसवाल, चंद्रकांत खैरे और उद्धव ठाकरे पर वोट के साथ चीटिंग का इल्जाम लगाया है।

बेगमपुरा पुलिस स्टेशन में दी गई लिखित शिकायत में उन्होंने कहा है कि चुनाव के दौरान उद्धव ठाकरे, चंद्रकांत खैरे और प्रदीप जायसवाल ने हिंदत्व की रक्षा के लिए बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार बनाने के नाम पर वोट मांगा। लेकिन, चुनाव नतीजों के बाद अब शिवसेना खिलाफ में चुनाव लड़ने वाली पार्टियों के साथ सरकार बनाने की कोशिश कर रही है। यह मेरे और मेरे परिवार के वोट के साथ चीटिंग है। इसलिए इन तीनों पर मामला दर्ज हो।

महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ सत्ता में बराबर की भागीदारी और ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री के मुद्दे पर शिवसेना की बात नहीं बन पाई थी। बाद में शिवसेना ने सरकार गठन के लिए अन्य विकल्पों की तलाश शुरू कर दी। अब कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (CMP) प्रोग्राम के तहत शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने वाली है। कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि हमारी शिवसेना और एनसीपी के साथ बातचीत सही दिशा में जा रही है। वही शिवसेना ने एक बार फिर महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा किया है। पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि महाराष्ट्र में किसी भी पल सरकार बन सकती है और 21 दिनों से चल रही अस्थिरता जल्द समाप्त होगी। सामना में लिखा कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी एक साथ मिलकर मजबूत और स्थिर सरकार देंगे। बता दें कि शिवसेना महाराष्ट्र में लगातार सरकार बनाने का दावा कर रही है। इससे पहले शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा था कि अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा और दिसंबर के पहले हफ्ते में सरकार बन जाएगी।