साधुओं के साथ केंद्रीय मंत्री आठवले ने लगाए 'गो कोरोना, गो कोरोना' के नारे, वीडियो वायरल

भारत में केरल और कर्नाटक से कोरोना वायरस के 9 नए मामले सामने आने के बाद इस संक्रामक बीमारी से देश में पीड़‍ित लोगों की संख्‍या बढ़कर 56 हो गई है। केरल में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्‍या 12 हो गई है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के तीन और मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्‍य में इस संक्रामक रोग से पीड़‍ित लोगों की संख्‍या बढ़कर चार हो गई है।

भारत में कोरोना वायरस से बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मुंबई में चीनी वाणिज्यदूत तांग गुकाई और बौद्ध भिक्षुओं को 'गो कोरोना, गो कोरोना' (Go Corona, Go Corona- कोरोना जाओ, कोरोना जाओ) के नारे लगाते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो एक प्रार्थना सभा के दौरान का है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कोरोना वायरस: भारत ने रद्द किया फ्रांस, जर्मनी और स्पेन के नागरिकों का वीजा

यह वीडियो 20 फरवरी का बताया जा रहा है। जब गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) पर कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इस प्रार्थना सभा (Prayer Session) को चीन में फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए आयोजित किया गया था।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्‍या दुनियाभर में मंगलवार को 4000 के पार पहुंच गई है, जबकि करीब 1,10,000 हजार लोग इस संक्रामक बीमारी से पीड़‍ित हैं। कोरोना वायरस की चपेट में दुनियाभर के 100 देश इसकी गिरफ्त आ गए है।
कोरोना के डर से ईरान में 27 लोगों की मौत