MP News: बदला लेने की मंशा से शारीरिक शोषण की झूठी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तीन युवक, ऐसे आया मामला सामने

अमरवाड़ा थाना क्षेत्र की एक 15 साल की नाबालिग अपने ताऊ समेत दो लोगों के खिलाफ शारीरिक शोषण का मामला दर्ज कराने थाने पहुंची। बालिका की बातें सुन पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू की तो बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आया। दरअसल, नाबालिग के एक दोस्त ने बालिका के ताऊ से बदला लेने की मंशा से अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर षड़यंत्र रचा और झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने तीनों षड़यंत्रकारियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

टीआई राजेन्द्र मर्सकोले ने बताया कि बालिका की एक 18 वर्षीय युवक से दोस्ती थी। कोचिंग आते-जाते वक्त बालिका के परिजनों ने दोनों को साथ देख लिया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने उस वक्त युवक के खिलाफ कार्रवाई की थी। इस बात से नाराज युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर षड़यंत्र रचा और बालिका को गुमराह कर झूठी शिकायत करने राजी कर लिया।

बालिका अपने ताऊ समेत दो लोगों के खिलाफ शारीरिक शोषण की शिकायत लेकर थाने भी पहुंच गई। इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने जब बालिका से पूछताछ की तो उसने सारा सच बया कर दिया।

इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

अमरवाड़ा पुलिस ने 18 वर्षीय मेघराज पिता गंगाराम सूर्यवंशी, 27 वर्षीय मनोज पिता सुरेश पीपले और 22 वर्षीय राममिलन पिता मोहन वर्मा के खिलाफ धारा 363, 120 बी, 182, 506, पॉक्सो एक्ट की धारा 18, एसटीएससी 3 (2) के तहत मामला दर्ज किया है।