बाड़मेर : ढाई साल के मासूम के साथ टांके में कूद मां ने की आत्महत्या, पिछले 30 दिनों में 18 ने दी जान

जिले में लगातार आत्महत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं। बीते दिन सोमवार को चौहटन क्षेत्र के दीनगढ़ गांव में एक विवाहिता ने ढाई साल के मासूम के साथ टांके में कूद आत्महत्या कर ली। इस दौरान परिवार के सदस्य घर पर नहीं थे। सूचना मिलने पर बीजराड़ पुलिस मौके पर पहुंची। दीनगढ़ निवासी हुकमाराम ने मामला दर्ज करवाया कि उसका ढाई साल का पोता जसवंत खेलते हुए टांके में गिर गया। उसे बचाने के लिए बहू सुगनी भी टांके में कूद गई। पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। इस दौरान घर पर कोई नहीं था। शाम को परिवार के सदस्य घर लौटे तो टांके में मां व बेटे के शव तैर रहे थे। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए।

जिले में आत्महत्या की घटनाएं झकझोर रही है। पिछले 30 दिनों में 13 घटनाओं में 18 लोगों की जान चली गई। यानि रोजाना औसत एक व्यक्ति अपने हाथों जिंदगी को खत्म कर रहा है। अधिकांश आत्महत्या की घटनाओं की सबसे बड़ी वजह घरेलू झगड़ा सामने आया है। जिले में पिछले 30 दिनों के आत्महत्या के आंकड़ों पर गौर करें तो चौहटन व सेड़वा में सबसे अधिक घटनाएं हुई है। 2 जुलाई से 2 अगस्त तक जिले में 13 अलग-अलग जगहों पर आत्महत्या की घटनाओं में 18 लोगों ने अपनी इहलीला समाप्त कर दी। चौहटन में तीन घटनाओं में पांच लोगों की जान चली गई। सेड़वा में एक युवक व विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।