अमृतसर : अंगीठी जलाकर सोना बना जानलेवा, मां-बेटे सहित तोते व चिड़िया ने भी तोड़ा दम

सर्दियों के इन दिनों में लोग गर्माहट के लिए घर में अंगीठी जलाते हैं। लेकिन यह अंगीठी कई बार हादसों का कारण भी बन जाती हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला पंजाब के अमृतसर स्थित लोहगढ़ गेट में जहां अंगीठी जलाकर सोना जानलेवा साबित हुआ। रविवार की रात ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी में कोयला जलाकर सो रहे मां-बेटे की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं मृतका के पति को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मृतकों की पहचान रजीना (32) और उसके बेटे रजान (07) के तौर पर हुई है। हादसे में घर में पले तोते और चिड़िया ने भी दम तोड़ दिया है। थाना डी डिवीजन पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एचएचओ संदीप सिंह ने अनुसार मूलरूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला अफजल यहां पत्नी और बेटे के साथ रहता है। अफजल गुरु बाजार स्थित सुनार की दुकानों में आभूषण का कारीगर है। रविवार की रात एक ही कमरे में तीनों अंगीठी में कोयला जलाकर सो गए थे। कोयले से निकली गैस के कारण दम घुटने से मां-बेटे की मौत हो गई।

पड़ोस के लोगों को जब इस घटना का पता चला तो उन्होंने घर का दरवाजा तोड़कर अचेत पड़े अफजल को सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया। वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। एसएचओ के मुताबिक अफजल के घर के पास ही उसका भाई रहता है। उसके बयान पर मामला दर्जकर जांच की जा रही है। घटनास्थल को देखकर मालूम पड़ता है कि महिला ने अंगीठी जलाने के बाद घर के सभी दरवाजे व खिड़कियां बंद कर दी थी, जिससे यह हादसा हुआ।