प्रतिमाह 150 करोड़ गीगाबाइट मोबाइल डाटा खपत करतें है भारतीय

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) अमिताभ कांत ने शुक्रवार को कहा कि भारत प्रतिमाह 150 करोड़ गीगाबाइट मोबाइल डाटा खपत कर दुनिया में सबसे ज्यादा मोबाइल डाटा खपत करने वाला देश बन गया है।

कांत ने ट्वीट कर कहा, "अविश्वसनीय! प्रतिमाह 150 करोड़ गीगाबाइट मोबाइल डाटा इस्तेमाल कर, भारत मोबाइल डाटा खपत के मामले में दुनिया का नंबर एक देश बन गया है।"

उन्होंने हालांकि इस डाटा के स्रोत के बारे में नहीं बताया।