कोरोना के दुनियाभर में 6,67,000 से ज्यादा मामले, 30,800 से ज्यादा मौतें

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरी दुनिया में अभी तक 30,800 से ज्यादा मौतें हो चुकी है। 6,67,000 से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। अमेरिका में सबसे ज्यादा 1,23,000 से ज्यादा मामले आ चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या अमेरिका में 2000 से ज्यादा हो गई है। इटली में मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, यहां पर 24 घंटे में 800 से अधिक मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 10,000 से अधिक हो गई है। ब्रिटेन में एक दिन में 260 मौत की खबर है। यहां अब तक 1019 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो चुकी है। वहीं, स्पेन में कोरोना वायरस से 24 घंटे के भीतर 832 लोगों की मौत हो गई। यहां मरने वालों की संख्या 5000 पार हो चुकी है। पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले शनिवार को 1,321 पर पहुंच गए और 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, भारत की बात करे तो शनिवार को अब तक के सबसे ज्यादा 179 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1000 के पार चली गई है। जबकि अब तक इस वायरस से 24 लोगों की जान गई है। इस विषाणु से अबतक महाराष्ट्र में 6, गुजरात में 4, कर्नाटक में 3, मध्य प्रदेश में 2 और तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में एक-एक शख्स की मौत हुई है। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 21 दिनों के लिए लगे लॉकडाउन का आज 5वां दिन है। लॉकडाउन की वजह से कई जगह गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वो हजारों किलोमीटर दूर अपने-अपने गृह नगरों के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं। हालांकि सरकार द्वारा उनके खाने और रहने का इंतजाम किया जा रहा है।

वहीं, ईरान से लाए गए 275 भारतीय नागरिकों का एक और जत्था आज जोधपुर पहुंचा। उन्हें भारतीय सेना के वेलनेस सेंटर में रखा जाएगा। ईरान से इस महीने की शुरुआत में निकाले गए 277 भारतीय पहले से ही इस केंद्र में हैं।

सिर्फ 6 दिनों में तैयार किया 2200 बेड का अस्पताल

गुजरात सरकार ने कोरोना संक्रमित मरीजों की देखभाल के लिए सिर्फ 6 दिनों में 2,200 बेड का अस्पताल तैयार किया है। मुख्यमंत्री के विजय रूपाणी का कहना है कि कोरोना पीड़ित मरीजों को यहां बेहतर मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस (COVID-19) से संबंधित 4 विशेष अस्पतालों की शुरुआत की गई है, जो अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और वडोदरा में हैं। इन अस्पतालों को बनाने का फैसला सरकार ने एक सप्ताह पहले लिया था। इन अस्पतालों की मॉनिटरिंग के लिए चार उच्च अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।