Corona Updates: महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली में भी डराने लगा कोरोना, आज मिले 400 से ज्यादा मरीज

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे है। आज गुरुवार की बात करे तो खबर लिखे जाने तक देश में 20 हजार कोरोना के मरीज सामने आ चुके है वहीं, 101 लोगों की मौत भी हुई। महाराष्ट्र में एक बार फिर 10 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आए। यहां, आज गुरुवार को 14,137 मरीज मिले वहीं, 57 लोगों की मौत भी हुई, बता दे, पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। वहीं, महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में भी कोरोना के मामले अब बढ़ने लगे है। यहां, गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 409 नए मामले दर्ज किये गए हैं, जो कि लगभग पिछले दो महीनों में एक दिन में सबसे अधिक हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 0.59% हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार, कोरोना वायरस की महामारी से 3 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 10,934 पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्‍ली में 409 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,42,439 हो गई है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी को 585 मामले सामने आये थे। जबकि चार जनवरी को 384 मामले दर्ज किये गये थे। इसके बाद 11 जनवरी को 306 मामले और 12 जनवरी को 386 मामले सामने आये थे। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,020 हो गई है और कोरोना संक्रमण की दर 0.59% है।

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 1028 रिकॉर्ड की गई। जबकि पॉजिटिविटी रेट अब कुल 4.91% रह गया है। दिल्ली भर के अस्पतालों की बात करें तो कुल 5711 बेड हैं जिसमें से 579 पर मरीज भर्ती हैं। बाकी 5132 अभी भी खाली पड़े हुए हैं। इसके अलावा डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में 5525 बेड हैं जिनमें से सिर्फ 4 पर ही कोरोना मरीज भर्ती हैं।

इसके अतिरिक्त डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 97 बेड की व्यवस्था है जोकि पूरी तरह से खाली ही पड़े हुए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना मरीजों को लेकर कंट्रोल रूम को 203 कॉल भी मिली। पिछले 24 घंटे में कंटेनमेंट जोन की संख्या 592 रिकॉर्ड की गई।