150 दिन में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की ओर अग्रसर अमेरिका

कोरोना के बढ़ते कहर के बीच वैक्सीनेशन को रफ्तार देना बहुत जरूरी हैं। अमेरिका में वैक्सीनेशन बढ़ाकर संक्रमण पर लगाम लगाने की पूरी कोशिश की जा रही हैं। अमेरिका ने टीकाकरण को युद्ध स्तर पर जारी रखते हुए 150 दिन में 30 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बताया कि देश में अब तक 18 करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। इनमें 90 फीसदी बुजुर्ग और 70 फीसद वयस्क यानी 27 साल से ज्यादा उम्र के लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस हफ्ते के अंत तक हम 16 करोड़ अमेरिकियों के पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि देश की अब तक 18 करोड़ 20 लाख से ज्यादा आबादी को कोरोना वैक्सीन की कम से कम पहली डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीम से प्राप्त जानकारी के आधार पर मुझे यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करने के अपने लक्ष्य के करीब आते जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य 150 दिन में 30 करोड़ लोगों को टीका लगाने का है।