दिल्‍ली पुलिस कोरोना की गिरफ्त में, एडिशनल कमिश्नर समेत 300 से ज्‍यादा कर्मी संक्रमित

दिल्‍ली में कोरोना और ओमिक्रॉन के चलते संक्रमित मरीजों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली में रविवार को कोविड 19 (Covid-19) के 22,751 नए मामले मिले हैं। जबकि पॉजिटिविटी रेट अब 23.53% पहुंच गया है। वहीं, बीते 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हुई है, जो इस साल अब तक सबसे ज्यादा है। वहीं, कोरोना की मार राजधानी की पुलिस पर भी पड़ रही हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इस वक्‍त जनसंपर्क अधिकारी और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल सहित दिल्ली पुलिस के 300 से ज्‍यादा कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना द्वारा अपने कर्मियों के लिए कई गाइडलाइन जारी की हुई हैं। इस दौरान किसी कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने पर उसके सीनियर द्वारा उसकी और उसके परविार की देखभाल करने समेत कई नियम बनाए गए हैं।

750 से ज्‍यादा डॉक्टर भी संक्रमित

इतना ही नहीं दिल्ली के 6 प्रमुख अस्पतालों में कम से कम 750 डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिक्स भी इस समय कोरोना से संक्रमित हैं। हालांकि इनमें से अधिकांश को हल्के लक्षण हैं, जिसके बाद सभी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया हैं। एक साथ इतने मेडिकल स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने से कामकाज प्रभावित हुआ है। अस्पतालों को नियमित क्लीनिक और सर्जरी को बंद करना पड़ा है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जिसमें लगभग 350 रेजिडेंट डॉक्टर इस समय आइसोलेशन में हैं। अस्पताल के एक रेजिडेंट डॉक्टर ने कहा कि ये सिर्फ रेजिडेंट डॉक्टर हैं। कुछ फैकल्टी मेंबर्स और कई नर्स और पैरामेडिक्स भी कोविड पॉजिटिव हैं।