जयपुर : एक बार फिर 6 अक्टूबर से एक्टिव होगा मॉनसून, पहली बार अक्टूबर मध्य तक बरसेगा

मॉनसून का सीजन जाने का समय हो चुका हैं, लेकिन एंटी साइक्लाेन सर्कुलेशन सिस्टम के कारण मॉनसून एक बार फिर एक्टिव होगा और 6 अक्टूबर से वापस बारिश की स्थितियां बनेंगी। इससे पूर्व शनिवार दोपहर बाद जयपुर में 30 मिनट में 30 मिमी बारिश हुई। अक्टूबर में शनिवार को 6 साल बाद एक दिन में सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड हुई है। इससे पहले 2015 में 1 दिन में अधिकतम बारिश का रिकॉर्ड 31.5 मिलीमीटर था। राजधानी में शनिवार को ज्यादातर इलाकाें में बारिश से सड़कों पर आधा फीट तक पानी भर गया।

प्रदेश में अक्टूबर में मानसून विदा लेता है। माैसम विभाग के अनुसार उत्तरी-पश्चिमी हवाएं स्थापित हाेने से 5 अक्टूबर के आसपास वायुमंडल में एंटी साइक्लाेन सर्कुलेशन सिस्टम बनेगा। इससे 6 अक्टूबर से बरसात के लिए परिस्थितियां अनुकूल होंगी। ऐसे में अगले एक सप्ताह तक बारिश का दाैर जारी रहेगा। बता दें कि मानसून 18 जून को आया और 11 जुलाई से सक्रिय हुआ था। जयपुर में सितम्बर तक सामान्य से 15% ज्यादा बारिश हाे चुकी। औसत 503.70 मिमी है जबकि इस सीजन में 580 मिमी हुई है।