बीकानेर : मिली नोट की गड्डियों से भरी हुई गाड़ी, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

राजस्थान के बीकानेर में पुलिस ने कारवाई करते हुए आशंका के चलते एक गाड़ी को रोका था और उसमें नोट की गड्डियों को देख सभी हैरान रह गए। कार से 29 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता के तहत रुपए सीज कर लिए हैं। थानाधिकारी गौरव खिडिय़ा ने बताया कि श्रीगंंगानगर की एक कार को जांच के लिए रोका गया था। इस कार में 29 लाख 50 हजार रुपए बरामद हुए। कार संदीप ढींगरा चला रहा था। उसने बताया कि मूंगफली का व्यापारी हूं तथा मूंगफली खरीदने के लिए रुपए रखे हुए हैं।

पुलिस को आशंका है कि जिला परिषद् व पंचायत समिति चुनावों के चलते रुपयों का दुरुपयोग हो सकता है। इस मामले की अब जांच होने के बाद आगे कार्रवाई होगी। बरामद राशि में पांच सौ, दो हजार के साथ दो सौ व सौ रुपए के नोट की गड्डियां भी थी। बीकानेर में पंचायत व जिला परिषद चुनावों के चलते पुलिस इन दिनों वाहनों की चैकिंग कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत व जिला परिषद् चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में रुपयों की लेनदेन जैसी घटनाएं सकती है।