IPL 2020 : मोहम्मद सिराज ने किया ऐसा काम, आजतक आईपीएल इतिहास में नहीं कर पाया कोई

बीते दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच खेला गया था जिसमें बैंगलोर ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर अंकतालिका में टॉप-2 में जगह बनाई हैं। इस मैच में बैंगलोर की गेंदबाजी बहुत बेहतरीन रही जिसकी बदौलत कोलकाता 85 रन का लक्ष्य ही दे पाई जिसे बैंगलोर ने 13.3 ओवरों में 2 विकेट खोकर पा लिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बुधवार को आईपीएल में इतिहास रच दिया। आईपीएल 2020 के 39वें मुकाबले में उन्होंने वो कर के दिखाया जो आईपीएल के इतिहास में अब तक नहीं हुआ था।

जी हां, इस मुकाबले में विराट ने शहबाज अहमद की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर दांव लगाया। सिराज कप्तान विराट कोहली की उम्मीदों पर खड़े उतरे और उन्होंने चमत्कार कर दिया। मोहम्मद सिराज ने अपने पहले तीन ओवर में दो मेडन ओवर फेंके। वह एक मैच में दो मेडन फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर्स में 8 रन देकर 3 विकेट लिए। इस दौरान सिराज ने 2 मेडन ओवर भी किए।

सिराज ने दूसरे ओवर की तीसरी व चौथी गेंद पर विकेट पर क्रमशः राहुल त्रिपाठी (1) और नितीश राणा (0) को चलता किया। सिराज का यह ओवर मेडन था। सिराज ने कुल चार ओवर्स में दो मेडन के साथ 8 रन देकर तीन विकेट चटकाए। बता दें कि मोहम्मद सिराज (4 ओवर्स, दो मेडन, 8 रन और तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2020 के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को आठ विकेट से हरा दिया।