
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के सत्ता में आने के बाद राजधानी में नीतिगत बदलाव की प्रक्रिया तेज हो गई है। नई सरकार, पिछली सरकार के कई फैसलों और योजनाओं को पुनः समीक्षा करने के मूड में नजर आ रही है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली की नई रेखा गुप्ता सरकार ने मोहल्ला बस सेवा का नाम बदलने का सुझाव दिया है। प्रस्तावित नए नामों में नमो बस या अंत्योदय बस शामिल हैं। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले मोहल्ला बस सेवा की शुरुआत की थी। अब बीजेपी सरकार इस सेवा को नया स्वरूप देने की योजना बना रही है। इससे पहले भी, मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर करने का प्रस्ताव दिया गया था।
इलाकों के नाम बदलने के सुझाव भी आए सामनेदिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद अब शहर के कई इलाकों के नाम बदलने के सुझाव भी सामने आ रहे हैं। बीजेपी के कई विधायकों ने नजफगढ़, मोहम्मदपुर और मुस्तफाबाद जैसे स्थानों के नाम बदलने का प्रस्ताव दिया है।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी (AAP) की पिछली सरकार ने पिछले साल मोहल्ला बस सेवा की शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य राजधानी में सार्वजनिक परिवहन को बेहतर बनाना और कनेक्टिविटी बढ़ाना था। तत्कालीन परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने 15 जुलाई 2023 को इसे ट्रायल के तौर पर लॉन्च किया था। योजना के तहत 2180 मिनी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जानी थीं, जो 10 से 12 किलोमीटर तक के छोटे रूटों पर संचालित होती हैं। इन बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई थी।
मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने की तैयारीदिल्ली में मोहल्ला बस सेवा के तहत मिनी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाती हैं, जो 9 मीटर लंबी और पूरी तरह एयर-कंडीशन होती हैं। इन्हें संकरी सड़कों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुगमता से चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। इन बसों की रूट लंबाई करीब 10 किमी होती है।
अब, दिल्ली की नई बीजेपी सरकार द्वारा मोहल्ला क्लीनिक की रीब्रांडिंग की भी तैयारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, पहले इन क्लीनिकों की समीक्षा होगी, जिसके बाद इनका नाम बदलकर ‘अर्बन आरोग्य मंदिर’ करने का प्रस्ताव दिया गया है। वहीं, नई केंद्रीय स्वास्थ्य नीति के तहत इसे ‘आरोग्य आयुष्य मंदिर’ नाम देने पर भी विचार किया जा रहा है।