मोदी सरकार ने कभी नहीं कहा 300 आतंकी मारे गए, पाक मीडिया में छाया बयान : अहलुवालिया

भारत सरकार और वायुसेना का दावा है कि पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक से तकरीबन 300 आतंकी मारे गए हैं। हालाकि इस दावे को पाकिस्तान झुठला रहा है। अब मोदी सरकार के मंत्री एस एस आहलुवालिया ने कहा है कि सरकार ने कभी नहीं कहा कि 300 आतंकी मारे गए हैं।

अहलुवालिया ने बंगाली में कहा, ''भारतीय मीडिया और सोशल मीडिया में मारे गए आतंकियों के अपुष्ट आंकड़े प्रसारित किए जा रहे थे। एयर स्ट्राइक के बाद मोदी जी ने राजस्थान के चुरू में रैली की। क्या मोदी जी ने कभी कहा कि स्ट्राइक में 300 लोग मारे गए? क्या बीजेपी के किसी प्रवक्ता ने कभी कहा कि स्ट्राइक में 300 लोग मारे गए। क्या अमित शाह ने कहीं ये कहा। हमले का उद्देशय संदेश मारना नहीं संदेश देना था, यह जरूरी था। हम नहीं चाहते थे कि किसी की जान जाए।''

दिलचस्प ये है कि आहलुवालिया के बयान को पाकिस्तान अपने दावे के समर्थन में भी इस्तेमाल कर रहा है और पाकिस्तानी मीडिय़ा में आहलुवालिया का बयान छाया हुआ है। अहलुवालिया का बयान ममता बनर्जी के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए सबूत मांगे थे।

अमित शाह बोले- एयर स्ट्राइक में 250 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए

पुलवामा हमले (Pulwama Terrorist Attack) के तेहर दिन बाद पाकिस्तान हुई एयर स्ट्राइक (Air Strike) को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने बड़ा बयान दिया है। गुजरात के शहर अहमदाबाद में अमित शाह ने कहा कि इस एयर स्ट्राइक (Air Strike) में 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए। अहमदाबाद में विपक्ष, पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, ''ममता जी हवाई हमले के सबूत चाहती हैं तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कह रहे हैं कि बीजेपी इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है। एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। जब इस तरह की खबरें सुनने को मिलती है तो शर्म आती है। इस तरह के बयानों से पाकिस्तान को फायदा मिल रहा है। ममता-राहुल सस्ती राजनीति करने से बचें।'' अमित शाह ने कहा, ''पुलवामा हमले के सभी को लगा कि इस बार सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हो सकती, इस बार क्यो होगा? उस प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने 13वें दिन एयर स्ट्राइक की जिसमें 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए।''