75 रुपये का सिक्का जारी करेगी मोदी सरकार, वजन 35 ग्राम होगा, जानें कहां मिलेगा

नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhash Chandra Bose) की ओर से पहली बार पोर्टब्लेयर में तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 रुपये (Rs 75 commemorative coin) का स्मारक सिक्का यानी कोमेमोरेटिव कॉइन जारी होगा। बता दे, सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर स्थित सेल्युलर जेल में 30 दिसंबर, 1943 को पहली बार तिरंगा ध्वज फहराया था। वित्त मंत्रालय की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक, ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा पोर्ट ब्लेयर पर पहली बार तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ पर केंद्र सरकार की अधिकृत अथॉरिटी मिंट ने 75 रुपये का यह सिक्का तैयार किया है। आपको बता दें कि स्मारक सिक्के आम चलन में नहीं होते हैं। इन्हें सिर्फ आरबीआई के जरिए ही खरीदा जा सकता है।

75 रुपये के सिक्के की खासियत

नोटिफिकेशन के अनुसार, 75 रुपये के इस सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा। इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा और 5-5 फीसदी निकल, जिंक धातु होगी। सिक्के पर सेल्युलर जेल के पीछे तिरंगे को सलामी देते नेताजी सुभाष चंद्र बोस का चित्र बना होगा। पोर्ट्रेट के नीचे 75 अंक का मतलब ‘वर्षगांठ’ होगा। सिक्के पर देवनागरी और अंग्रेजी में ‘प्रथम ध्वजारोहण दिवस’ लिखा होगा।