कानपुर में दलित कार्यक्रम में उपद्रवियों ने की तोड़फोड़, फायरिंग, 5 गिरफ्तार

कानपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानपुर में दलित समुदाय द्वारा आयोजित 'बौद्ध कथा' कार्यक्रम में उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ और गोलीबारी करने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि कानपुर के पहेवा गांव में 15 दिसंबर से नौ दिवसीय बुद्ध धम्म और अंबेडकर ज्ञान पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

घटना मंगलवार रात दो बजे की है। 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपियों ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों की पिटाई कर दी, जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

कार्यक्रम के चौथे दिन कई कारों में सवार होकर उपद्रवी पहुंचे और कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ शुरू कर दी। कार्यक्रम स्थल पर सो रहे पिंटू कुशवाहा ने जब विरोध किया तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया और उसके सिर पर कृपाण से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

उन्होंने तंबू के पर्दे भी फाड़ दिए, कुर्सियां तोड़ दीं और अंबेडकर और बुद्ध की तस्वीरें भी फाड़ दीं। कार्यक्रम स्थल पर लगी संत रविदास की प्रतिमा को भी तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके बाद बदमाश कई राउंड हवाई फायरिंग कर भाग गए।



घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

एडिशनल डीसीपी अंकिता शर्मा ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि इस मामले में नौ नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई हैं। एफआईआर में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम की गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।