डराने वाली चेतावनी! दुनिया महामारी के सबसे बुरे दौर की तरफ बढ़ रही, मैंने सभी हॉलिडे प्लान कैंसिल किए : बिल गेट्स

दुनियाभर में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने चेतावनी जारी की है। गेट्स ने संक्रमण को लेकर लगातार एक के बाद एक 7 ट्वीट किए। उन्होंने आशंका जताई है कि हम जल्द ही महामारी के सबसे बुरे दौर से गुजर सकते हैं।

बिल गेट्स ने कहा है कि उनके करीबी दोस्त तेजी से नए संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं, इसलिए लोगों को सावधान रहना चाहिए। नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए उन्होंने छुटि्टयों पर बाहर घूमने जाने के अपने सभी प्लान कैंसिल कर दिए हैं। गेट्स ने मास्क पहनने, वैक्सीन लगवाने और भीड़ न लगाने की सलाह दी है।

उन्होंने आगे कहा , 'ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर सतर्क रहना जरूरी है। दूसरे संक्रमण की तुलना में ओमिक्रॉन बेहद तेजी से फैल रहा है। जल्द ही यह दुनिया के हर देश में पहुंच जाएगा। हमें इसके बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी भी नहीं है।'

बिल गेट्स ने आगे कहा, 'सबसे बड़ी बात यह है कि ओमिक्रॉन हमें कितना बीमार करता है, यह भी नहीं पता है। अगर यह डेल्टा से मुकाबले इसे आधा भी असरदार मानें तो यह चिंता की बात है, क्योंकि यह बेहद तेजी से फैलता है।'

बिल गेट्स की चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब यह वैरिएंट 100 से ज्यादा देशों में फैल चुका है। अमेरिका में ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए केस तेजी से बढ़ रहे हैं। वहां पिछले एक सप्ताह में कोरोना के कुल मामलों में 73% नए मरीज ओमिक्रॉन वैरिएंट के मिल रहे हैं। पहले यह संख्या 3% थी।

आखिर में बिल गेट्स ने कहा कि इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि ओमिक्रॉन बेहद तेजी से आगे बढ़ता है। किसी देश में फैलने के बाद संक्रमण की लहर 3 महीने से भी कम समय में खत्म हो जाती है। उन्होंने कहा कि दुनिया हमेशा ऐसी नहीं रहेगी। एक दिन महामारी खत्म होगी। हम एक दूसरे की देखभाल करें तो यह समय जल्दी आएगा।

ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से अब तक 12 मौतें

ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि नई लहर और भी ज्यादा घातक हो सकती है। लोगों से कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की जा रही है ब्रिटेन में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से अब तक 12 मौतें हो चुकी हैं। ऐसे में यहां आवाजाही पर सख्त पाबंदियां लगाने की चर्चा हो रही है। हालांकि, UK के उप-प्रधानमंत्री डॉमिनिक रैब ने क्रिसमस से पहले पाबंदियां बढ़ाने से इनकार किया है।

इजराइल में ओमिक्रॉन से पहली मौत

इजराइल में ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत हुई है। सोमवार को दक्षिणी शहर बेर्शेबा में स्थित सोरोका अस्पताल ने बताया कि 60 साल के एक व्यक्ति की अस्पताल में भर्ती होने के दो हफ्ते बाद मौत हो गई। व्यक्ति पहले से ही स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित था। ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए इजराइली सरकार ने हवाई यातायात पर रोक लगा दी है। वहीं सरकार ओमिक्रॉन वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए कड़े प्रतिबंध लगाने जा रही है।