इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी माइक्रोमैक्स इंफरेमेटिक्स ने मंगलवार को 12,999 रुपए का ‘कैनवस प्लेक्स टैब’ लांच किया। फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच के एचडी डिस्प्ले के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है। कंपनी ने Eros Now के साथ भागीदारी में एक साल की ग्राहकी भी खरीदरों को मुफ्त दे रही है।
रिपोर्ट अनुसार ‘कैनवस प्लेक्स’ डिवाइस में इरोज नाउ की लाइब्रेरी प्रीलोडेड है, जिसमें बॉलीवुड फिल्में, क्षेत्रीय फिल्में के अलावा म्यूजिक वीडियोज और टीवी शोज भी शामिल हैं। यह टैबलेट 1 सितंबर से सभी प्रमुख खुदरा दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
जानकारी अनुसार, इसमें एक्सपेंडेबल स्टोरेज की भी सुविधा उपलब्ध है। इसमें साउंड के शानदार अनुभव के लिए DTS Sound दिया गया है। इस टैबलेट में यूजर्स अनलिमिटेड मूवी, म्यूजिक और इंटरटेनमेंट शो का आनंद ले सकते हैं। पिछले दिनों कंपनी ने Eros से समझौता किया है जिसके बाद इसमें बॉलीवुड और रीजनल भाषाओं में फिल्म, म्यूजिक वीडियो, टीवी शो और ओरिजनल कंटेंट आदि प्रीलोडेड हैं।