CSK ने जीत के साथ खोला IPL का खाता, मुंबई को 5 विकेट से हराया

अबु धाबी में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया। 163 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने शुरुआती 2 ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए थे। पारी को अंबाती रायडू (71) और फाफ डु प्लेसिस (58) ने संभाला और तीसरे विकेट के लिए 115 रन की पार्टनरशिप की। इस जीत के साथ सीएसके 2 पॉइंट्स हासिल कर टैली में टॉप पर है।

बता दे, मैच में टॉस हारकर मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए थे। इसके जवाब में सीएसके ने 19.2 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 166 रन बनाए और मैच जीत लिया। चेन्नई ने आईपीएल के ओपनिंग मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई को दूसरी बार शिकस्त दी है।

मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए। सौरभ तिवारी ने सबसे ज्यादा 42, क्विंटन डिकॉक ने 33, कीरोन पोलार्ड ने 18 और सूर्यकुमार यादव ने 17 रन की पारी खेली। वहीं, सीएसके के लिए लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट लिए। उन्होंने जेम्स पैटिंसन (11), कीरोन पोलार्ड (18) और क्रुणाल पंड्या (3) को आउट किया। वहीं, रविंद्र जडेजा और दीपक चाहर ने 2-2 विकेट लिए। जडेजा ने सौरभ तिवारी (42) और फिर हार्दिक पंड्या (17) को आउट किया। फाफ डु प्लेसिस ने दोनों खिलाड़ियों के बाउंड्री पर शानदार कैच लिए। वहीं, दीपक ने सूर्यकुमार यादव (17) और ट्रेंट बोल्ट (0) को पवेलियन भेजा।

2013 से मुंबई को पहले मैच में नहीं मिली जीत

2013 के बाद से अब तक मुंबई को सीजन के पहले मैच में जीत नहीं मिली है

2013 - हार vs RCB
2014 - हार vs KKR
2015 - हार vs KKR
2016 - हार vs RPS
2017 - हार vs RPS
2018 - हार vs CSK
2019 - हार vs DC
2020 - हार vs CSK