प्रदेश की राजधानी में लोग अब ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक रोजाना मेट्रो की सवारी कर सकेंगे। न जाम की झंझट और न समय खराब होने की टेंशन। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन से दोपहर 01:12 बजे हरी झंडी दिखाकर बहुप्रतीक्षित मेट्रो का शुभारंभ करेंगे।
आखिर वह दिन आ गया! आपकी मेट्रो कागज पर खींचे गए रेखाचित्रों, सरकारी फाइलों और सतह पर खुदी बुनियाद से निकल कर तकरीबन साढ़े आठ किलोमीटर में बिछी एलिवेटेड पटरियों पर चलने को तैयार है। चुनावी पटरियों पर सियासी उद्घाटन तो पहले ही हो चुका है अब जनता के लिए इसका शुभारंभ होगा। लखनऊ में अब तो तय समय पर घर से निकलिए और तय समय पर ही मंजिल तक पहुंचिए।
ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद गृहमंत्री व मुख्यमंत्री करीब तीस मिनट मेट्रो में सफर करेंगे। चारबाग तक मेट्रो जाएगी और वापस ट्रांसपोर्ट नगर आ जाएगी। पूरे सफर में सीएम, गृहमंत्री और कोई भी वीआइपी स्टेशन पर नहीं उतरेगा। मेट्रो के पहले कोच में सीएम, गृहमंत्री, दोनों डिप्टी सीएम व कैबिनेट मंत्री व एलएमआरसी के एमडी व निदेशक रहेंगे। वहीं सीएम की मेट्रो चलाने के लिए दो महिला व दो पुरुष ट्रेन ऑपरेटर नियुक्त हैं। मुख्य कार्यक्रम ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन के पीछे मैदान में 12 बजे शुरू होगा
केंद्र व राज्य के सहयोग से मिली रफ्तारलखनऊ में मेट्रो चलाने का सपना बसपा सरकार के कार्यकाल में देखा गया था, बाद में अखिलेश सरकार ने इस सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। केंद्र सरकार ने भी अपेक्षित सहयोग दिया और अब वर्तमान सरकार के प्रयास से कुछ ही महीनों में मेट्रो ट्रेन चलने को तैयार हो गई। शिलान्यास यानी 14 सितंबर 2014 से 14 अगस्त 2017 को मेट्रो संचालन के लिए तैयार होने तक का सफर खट्टे-मीठे अनुभव से भरा रहा। उम्मीद है कि केंद्र के सहयोग से राज्य सरकार जल्द ही लक्ष्य के अनुसार हर क्षेत्र में मेट्रो संचालन के लक्ष्य को अमली जामा पहनाएगी।
तीन फीट तक के बच्चे की यात्रा मुफ्तमेट्रो में 90 सेमी. या तीन फीट तक का बच्चा मुफ्त यात्रा कर सकेगा। लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे बच्चों से कोई किराया नहीं लिया जाएगा।
उद्घाटन कार्यक्रम में यह होंगे मेहमान लखनऊ मेट्रो ने राज्यपाल राम नाईक से लेकर पीएम मोदी तक को आमंत्रित किया है। मंत्री आशुतोष टंडन, बृजेश पाठक, रीता बहुगुणा जोशी, स्वाती सिंह सांसद कौशल किशोर की मौजूदगी रहेगी। केंद्र में वित्त मंत्री, रेल मंत्री, रक्षा मंत्री सहित पचास फीसद मंत्रियों को भी मेट्रो ने निमंत्रण भेजा है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव व मायावती के अलावा एनडी तिवारी को भी बुलाया गया है। साथ ही मेट्रोमैन ई. श्रीधरन, लविवि, केजीएमयू, राम मनोहर लोहिया विवि के कुलपति, एसजीपीजीआइ व लोहिया संस्थान के निदेशक और निजी व सरकारी शैक्षिक संस्थानों के निदेशक, संस्थापक व प्रिंसिपल भी आमंत्रित किए गए हैं।
सुरक्षा, सफाई पर दें ध्यान : योगीमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेट्रो के सफर का आनंद लें, पर इसकी सुरक्षा और सफाई का जरूर ध्यान रखें। बाधा रहित और पर्यावरण हितैषी होने के साथ अत्याधुनिक होना लखनऊ मेट्रो की खूबी है। इस सुरक्षित और गतिशील पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार प्रेरित और प्रोत्साहित करते रहे हैं। इसी का नतीजा है कि लखनऊ के लोगों को रिकार्ड समय में प्रथम चरण की मेट्रो उपलब्ध हो सकी। इसके लिए निर्माण कार्य से जुड़े हर किसी को मेरी बधाई।
प्रधानमंत्री की प्रेरणा से भविष्य में वाराणसी, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, मेरठ और झांसी आदि महानगरों में भी मेट्रो रेल का संचालन होगा। हर जगह अलग-अलग चरणों में काम जारी है। जनहित में गाजियाबाद और नोएडा की मेट्रो का विस्तार भी हो रहा है।
अब देखना यह है की मेट्रो के लिए पार्टियों के क्या दावपेंच रहेंगे क्योकि सभी पार्टिया लखनऊ में मेट्रो चलवाने का श्रेय लेने में लगी हुई है आखिर जो भी हो इसका लाभ जनता को जरुर मिलेगा।