फेसबुक ने शुक्रवार को 10 लाख यूजर्स की जानकारी पासवर्ड के साथ लीक होने की चेतावनी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि यूजर्स का ये डेटा थर्ड पार्टी एप्स के जरिए लीक हुआ है। कंपनी के एक अधिकारी डेविड एग्रानोविच ने एक ब्रीफिंग के दौरान कहा कि इस साल में अब तक मेटा ने 400 से अधिक ऐसे एप्लिकेशन्स की पहचान की है जो एप्पल या एंड्रॉइड के लिए तैयार कर डेटा चोरी कर रहे थे। ये आसानी से एप्पल और Google एप स्टोर पर उपलब्ध हैं। कंपनी ने यूजर्स को तुरंत पासवर्ड बदलने की सलाह दी है।
मेटा ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'इन एप्स को Google Play Store और Apple के एप स्टोर पर लिस्ट किया गया था और इन्हें फोटो एडिटर, गेम, वीपीएन सर्विस आदि एप्लिकेशन के तौर पर दर्शाया गया था।'
मेटा की सिक्योरिटी टीम के अनुसार, एप अक्सर लोगों से सुविधाओं का उपयोग करने के बदले में यूजर्स के नाम और पासवर्ड चोरी करने के लिए फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करवा रहे थे। जिसके बाद ये फेसबुक से डेटा और पासवर्ड चोरी कर रहे थे।