मेरठ : डॉक्टर की गलत दवा से बच्चे का प्राइवेट पार्ट हुआ खराब, मामला दर्ज

अक्सर डॉक्टर की एक गलती मरीज के लिए कितनी भारी पड़ जाती है इसका ताजा मामला मेरठ से सामने आया है। यहां एक बच्चे के परिजनों का कहना है कि कि बच्चे को बुखार था और उसके चेहरे पर सूजन थी। जब उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया तो उसकी हालत और बिगड़ गई। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने बच्चे को गलत दवाएं दे दी जिसकी वजह से बच्चे का प्राइवेट पार्ट खराब होने की नौबत आ गई है इतना ही अस्पताल प्रशासन ने मोटी रकम भी वसूल ली। आजतक की खबर के अनुसार बच्चे के परिजनों का आरोप है कि ये कारनामा मेरठ के लोकप्रिय अस्पताल के डॉक्टर डॉ विनोद आहूजा ने किया है।

परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने आरोपी डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ आवाज उठाई तो उन्हें अस्पताल से धक्के मारकर बाहर कर दिया गया। फिलहाल मासूम बच्चे को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने अस्पताल और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले पर अस्पताल प्रबंधन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इस पूरे मामले पर एडिशनल सीएमओ डॉ एस एस चौधरी का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जांच करके कार्रवाई की जाएगी।