जयपुर में मर्सिडीज कार ने साइकिल सवार को कुचला, बिजली का पोल तोड़ते हुए फार्म हाउस की दीवार में घुसी

जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जयपुर-सीकर हाईवे पर तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बिजली के पोल से टकराते हुए फार्म हाउस की दीवार में जा घुसी। हादसा सुबह 7:45 बजे हुआ, जिसमें साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

50 वर्षीय चौकीदार को टक्कर मारकर भागी कार

SHO उदयभान के अनुसार, हादसा माधोनगर स्थित रानीबाग गार्डन के पास हुआ। मर्सिडीज कार जयपुर-सीकर हाईवे पर सर्विस रोड से चौमूं की ओर जा रही थी। इसी दौरान लक्की फार्म हाउस से निकल रहे चौकीदार मोहन गुर्जर (50) को कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मोहन गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। पुलिस ने तुरंत उन्हें कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया।

बिजली के पोल के चार टुकड़े और कार का पहिया निकला

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मर्सिडीज इतनी तेज रफ्तार में थी कि साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद सीधे बिजली के पोल से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बिजली के पोल के चार टुकड़े हो गए और कार का अगला पहिया अलग हो गया। हादसे में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

एयरबैग ने बचाई ड्राइवर की जान, सनरूफ से फरार हुआ आरोपी

हादसे के दौरान मर्सिडीज के एयरबैग खुलने से ड्राइवर की जान बच गई। हालांकि, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण ड्राइवर कार के अंदर फंस गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, लेकिन ड्राइवर ने सनरूफ के जरिए भागने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश कर रही है।