टोंक : सफाईकर्मी से मारपीट पर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, नहीं पकडे गए आरोपी तो होगी हड़ताल

कोरोना के इस दौर में जहां चिकित्साकर्मियों और पुलिस ने अपना काम बखूबी रूप से किया हैं उसी तरह सफाईकर्मीयों ने भी फ्रंटलाइन के रूप में काम किया हैं। सोमवार दोपहर 2:30 बजे एक सफाईकर्मी की ड्यूटी के दौरान नगर परिषद क्षेत्र में पिटाई कर दी गई जिसके चलते सफाईकर्मियों में गुस्सा हैं और वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं जिसको लेकर सफाईकर्मियों ने मारपीट के मामले में मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि मारपीट के आरोपी जल्द ही गिरफ्तार नहीं किए गए तो सभी सफाईकर्मी हड़ताल पर चले जाएंगे।

सफाईकर्मियों ने ज्ञापन में कहा कि कोरोना काल में चिकित्साकर्मियों, पुलिस की तरह फ्रंट लाइन में काम करते हुए उन्होंने सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके बावजूद उनके साथ किए जा रहे व्यवहार को लेकर वे बेहद दुखी हैं और मारपीट करने वालों के खिलाफ हड़ताल पर जा सकते हैं। डीएसपी चंद्र सिंह रावत ने बताया कि सोमवार को ही आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए कुछ जगह दबिश भी दी गई थी, लेकिन वे मिले नहीं। आज उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।