Howdy Modi: PM मोदी ने कहा - कश्मीर से Article 370 को विदा कर दिया तो भड़कीं महबूबा मुफ्ती, बोली - यह इस देश की विडंबना...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को अमेरिका (America) के ह्यूस्टन (Houston) में एक विशाल कार्यक्रम ‘हाउडी मोदी (Howdy Modi)’ को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप के आगमन पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। ट्रंप और मोदी ने एक-दूसरे को गले लगाया और वे इस ऐतिहासिक अवसर का उत्सुकता से इंतजार कर रहे समूह का हाथ हिला कर अभिवादन करते हुए मंच की तरफ बढ़े।

यह पहली बार है जब ट्रंप और मोदी ने साथ मंच साझा किया और रिकॉर्ड 50,000 भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित किया। दोनों दिग्गज करीब 100 मिनट साथ रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत गुड मॉर्निंग ह्यूस्टन, गुड मॉर्निंग टेक्सस, गुड मॉर्निंग अमेरिका से की। उन्होंने कहा ट्रंप किसी परिचय के मोहताज नहीं है। अरबों लोग ट्रंप के शब्द-शब्द को फॉलो करते हैं। विश्व की राजनीति में ट्रंप का बड़ा वजूद है। मुझे ट्रंप में हमेशा अपनापन दिखता है। उन्होंने कहा कि 'अब की बारी ट्रंप सरकार'। पीएम मोदी ने अपने 50 मिनट से अधिक के भाषण में कई ऐसी बातें कीं, जो भारत-अमेरिका की दोस्ती को नए मुकाम पर ले गई हैं।

अनुच्छेद 370 को लेकर पीएम मोदी ने कही ये बात

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि भारत के लोगों को 70 साल से इंतजार था, उस अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर से भी फेयरवेल दिया जा चुका है। आर्टिकल 370 (Article 370) ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को विकास और समान अधिकारों से वंचित रखा था। इस स्थिति का लाभ आतंकवाद और अलगाववाद बढ़ाने वाली ताकतें उठा रही थीं। उन्होंने कहा कि हमने 70 साल पुरानी बाधा को विदा कर दिया। हमारी संसद के दोनों सदनों में घंटों तक इसकी चर्चा हुई। भारत में हमारी पार्टी के पास उच्च सदन में बहुमत नहीं है। इसके बाद भी इससे जुड़े फैसले दो तिहाई बहुमत से पारित हुए। मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि हिंदुस्तान के सभी सांसदों के लिए स्टैंडिंग ओवेशन हो जाए। उनके इस आग्रह के बाद लोग खड़े हो गए और देर तक स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।

महबूबा मुफ्ती ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

वही पीएम मोदी के इस भाषण पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीप अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि सबका मानना है कि आर्टिकल 370 हटाने का फैसला इसलिए लिया गया ताकि जम्मू और कश्मीर के 'विशेष हितों' को सुरक्षित किया जा सके, यह इस देश की विडंबना है। इस फैसले को लेकर अन्य जगहों पर खुशी मनाई जा रही है लेकिन राज्य (जम्मू-कश्मीर) के लोग ही इससे खुश नहीं हैं, जहां इसके फायदे की सबसे ज्यादा उम्मीद की जा रही है। इन सब के बीच बड़े उन्माद की मदद से इस पूरे निर्णय को सही साबित करने की कोशिश की जा रही है।

ऐसा पहली बार नहीं है जब महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 को पीएम मोदी पर हमला बोला हो। उन्होंने अनुच्छेद 370 हाटने से पहले कहा था कि जब बात जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे की हो तो भाजपा को आग से नहीं खेलना चाहिए। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में विस्फोटक है। यदि आपने चिंगारी लगाई, सब कुछ आग की लपटों में होगा कोई जम्मू कश्मीर और भारत नहीं होगा। महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti News) ने कहा था कि भाजपा मोर्चों पर असफल हुई है, चाहे वह बेरोजगारी हो, किसानों का मुद्दा हो या महंगाई हो। अब वे मुद्दे तलाश रहे हैं, जिनका इस्तेमाल वे वोट जुटाने के लिए कर सकें।