एक गेंद पर बना दिए थे 286 रन, अब तक नहीं टूटा रिकॉर्ड

दुनिया में क्रिकेट की लोकप्रियता भले ही फुटबॉल जितनी न हों लेकिन क्रिकेट की दुनिया में कुछ किस्से आज भी काफी चर्चित है। जैसे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान कभी भी भारत के खिलाफ कोई मैच नहीं जीत पाया है। इतना ही नहीं वनडे में भारत शुक्रवार के दिन पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं जीत सका है। वहीं कहा तो यह भी कहा जाता है कि जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर ने जर्मनी की क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों की हत्या करवा दी थी। इसलिए जर्मनी में नाजी काल के दौरान कोई क्रिकेट टीम नहीं बनी। भले ही बातों में कोई प्रमाणिकता न हो। लेकिन आज भी क्रिकेट की दुनिया में ये किस्से आम है। इन्हीं किस्सों में एक किस्सा यह भी है कि बहुत वर्ष पहले क्रिकेट के शुरुआत में एक टीम ने मात्र एक गेंद में ही 286 रन बना लिए थे। इतना ही नहीं एक गेंद के बाद अपनी पारी भी घोषित कर दी और मैच भी जीत लिया।

* इंग्लैंड में एक डोमेस्टिक क्रिकेट मैच के दौरान महज एक बॉल में 286 रन बनाने का रिकॉर्ड है। नामुमकिन से लगने वाले इस आंकड़े के पीछे की हकीकत भी बड़ी रोचक है। दरअसल, तब क्रिकेट में एक बॉल पर दौड़े जाने वाले अधिकतम रनों की सीमा तय नहीं थी। तब विक्टोरिया के एक बल्लेबाज ने मैच की पहली ही गेंद पर जबर्दस्त शॉट खेला तो गेंद पेड़ की डालियों में अटक गई और फिर शुरू हुआ रन दौड़ने का सिलसिला जो 286 पर जाकर थमा। लगातार बढ़ती रन संख्या देखकर परेशान विरोधी टीम ने अंपायर से रोकने की अपील भी की लेकिन नियम नहीं होने से कोई फायदा नहीं हुआ।

* रन के लिए लगातार दौड़ते बल्लेबाजों को देख विपक्षी टीम ने अंपायर से उन्हें रोकने की अपील की। लेकिन अंपायर ने यह कहकर अपील ठुकरा दी कि पिच से पेड़ पर अटकी गेंद दिखाई दे रही है। जब गेंद उतारना मुश्किल हो गया, तब अंपायर ने ग्राउंड्समैन को पेड़ काटने के लिए कहा। हालांकि, यह कोशिश भी बेकार साबित हुई। अंत में राइफल मंगवानी पड़ी, तब जाकर कहीं गेंद नीचे गिराया गया। लेकिन तब तक विक्टोरियन टीम के बल्लेबाजों ने दौड़कर 286 रन बना चुके थे।

* मजेदार पहलू यह है कि गेंद जब नीचे गिरी, तो कोई भी खिलाड़ी उसे लपक नहीं सका। इसी के साथ विक्टोरिया ने अपनी पारी भी घोषित कर दी। जवाब में विपक्षी टीम एक गेंद पर बने 286 रन बना नहीं पाई और मैच हार गई। गौरतलब है कि 286 रनों की पारी के लिए दोनों ही बल्लेबाजों ने 20 गज की पिच पर लगभग 6,000 मीटर (छह किमी) तक की दौड़ लगाई थी। इस मैच की रिपोर्ट लंदन की 'पाल माल गजट' मैग्जीन में 15 जनवरी, 1894 में प्रकाशित हुई थी। इस इंग्लिश पत्रिका की स्थापना 7 फरवरी, 1865 को हुई थी। लिहाजा, इस हैरतअंगेज रिकॉर्ड के दावे को झुठलाया नहीं जा सकता।