गोरखपुर : झोपड़ी में मिली महिला की लाश, चहरे पर खून के धब्बे और गले में कसा था दुपट्टा

उत्तरप्रदेश के गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र के रघुनाथपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया जहां टिकरिया जंगल के पास एक झोपड़ी में महिला की लाश मिली हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी और सीओ चौरीचौरा ने गांव में पहुंचकर पूछताछ की है। मामले में जांच की जा रही है। मृतक महिला की पहचान रघुनाथपुर निवासी 42 वर्षीय रंभा के रूप में हुई है। महिला के कान तथा नाक पर खून के धब्बे तथा आंख पर चोट के निशान मिले हैं। दुपट्टा गले में कसा था, जिसके आधार पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची सरहरी चौकी पुलिस ने छानबीन में मृतका का मोबाइल पास में ही जंगल से बरामद किया।

जानकारी के मुताबिक पनियरा, महराजगंज के रजौड़ा कला निवासी भूतेली प्रसाद गुलरिहा के भगवानपुर टोला में परिवार सहित अपने ससुराल में रहते हैं और यहीं पर एक व्यक्ति का खेत हुंडा पर लेकर खेती करते हैं। उन्होंने खेत में ही झोपड़ी डाल रखी है जिसमें पत्नी रंभा बच्चों के साथ रहकर खेत की देखभाल करती थी। चार दिन पूर्व भूतेली प्रसाद बच्चों के साथ अपने गांव चले गए थे। रंभा झोपड़ी में अकेले ही थी। शुक्रवार की सुबह गांव की गुजराती रंभा की झोपड़ी के पास पहुंचकर आवाज लगाने लगीं। कोई आहट न मिलने पर वह झोपड़ी में गईं तो खून से लथपथ रंभा को बिस्तर पड़ा देखा। बताया जा रहा है कि रात करीब दो बजे रंभा ने अपने बीमार भाई राजेंद्र को फोन कर हालचाल लिया था। भूतेली और रंभा के पिता ने किसी से दुश्मनी होने से इनकार किया है।