अलवर : महिला की मौत का कारण बना ब्लैक फंगस, समय पर ना मिल पाया इंजेक्शन

कोरोना का कहर कम हुआ तो अब ब्लैक फंगस लोगों की जान से खेल रहा हैं। इसका एक मामला सामने आया अलवर के भिवाड़ी की एक महिला के साथ जिसका इलाज दिल्ली में चल रहा था। लेकिन समय पर इंजेक्शन ना मिल पाना उनकी मौत का कारण बना। भिवाड़ी की एसेंसिया सोसायटी में रहने वाले और सोसायटी के मेंटेनेंस मैनेजर राजकुमार सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी दीपिका सिंह (28) को करीब 20 दिन पूर्व टायफाइड हुआ था। जिसका इलाज चला और वो ठीक हो गई। 24 मई को आंखों में परेशानी महसूस हुई। आंखों में सूजन भी आ गई और नाक से ब्लड भी आया।

रेवाड़ी में चिकित्सकों को दिखाया तो उन्होंने सीटी स्कैन की जांच के हिसाब से फंगल इंफेक्शन की आंशका जताई। इलाज के लिए जयपुर या दिल्ली ले जाने की सलाह दी। परिजन उन्हें दिल्ली 25 मई को ले गए। जहां कोरोना जांच निगेटिव आई और ब्लैक फंगस के इलाज के लिए जीटीवी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।

यहां भी जांच की गई व रिपोर्ट मिलने के बाद चिकित्सकों द्वारा कहे अनुसार इंजेक्शन के लिए परिजनों ने प्रयास शुरु किए। दीपिका के जेठ संजय सिंह ने बताया चिकित्सकों ने इलाज के लिए एंटीफंगल इंजेक्शन एम्फोनेक्स लिखा था। जिसके लिए हमने तभी से प्रयास शुरु कर दिए थे। जिसकी उपलब्धता नहीं होने के कारण वो हाथों-हाथ नहीं मिल सका। काफी प्रयास के बाद मुम्बई से 30 मई की दोपहर तक इंजेक्शन मिलने की बात बनी। लेकिन उससे पहले ही सुबह उनकी मौत हो गई।