भरतपुर : लग्न में पहुंचे 40 लोग हुए फूड पोइजनिंग के शिकार, हुए अस्पताल में भर्ती

भरतपुर जिले के वैर थाना इलाके के अमोली गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक साथ 40 लोग फूड पोइजनिंग के शिकार हो गए और उनमें गंभीर रोगियों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। यह हादसा अमोली गांव में एक शादी समारोह के दौरान कलाकंद खाने से हुई। उसके बाद उन्हें उलटी दस्त लग गए, लेकिन जब उनकी हालत ज्यादा बिगड़ी तो वे जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचे जहां उनका इलाज जारी है। कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार शादी समारोह में सिर्फ 11 लोगों के शरीक होने की अनुमति है, लेकिन इसके बावजूद भी यहां 50 से ज्यादा लोग शरीक हुए और प्रशासन के अधिकारियों को इस बात की कानों कान ख़बर तक नहीं लगी।

अमोली गांव के रहने वाले लाला राम के लड़के उदय सिंह की लग्न शुक्रवार को आई थी। इस कार्यक्रम में करीब 50 से ज्यादा लोग शरीक हुए थे जहां लड़के की तरफ से बाजार से कलाकंद लाया गया। दोनों पक्ष के लोगों ने कलाकंद खाया। जिसके बाद लड़की पक्ष के लोग अपने गांव बरसो का नगला पहुंच गए। कुछ देर बाद दोनों पक्षों के लोगों की तबियत ख़राब होने लगी तो वे मेडिकल की दुकान से दवाएं लेकर खाते रहे। जब उदय सिंह की बारात रविवार को बरसो का नगला पहुंची तो दोनों पक्ष के लोगों की भोजना के बाद और तबियत बिगड़ गई जिसके बाद सोमवार को उन्हें जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां सभी का इलाज जारी है।