उत्तरप्रदेश : शव दफनाने को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, पुलिस की निगरानी में हुआ अंतिम संस्कार

उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां शव दफनाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएससी भेजकर अपनी निगरानी में शव का अंतिम संस्कार कराया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है और आरोपियों को जल्द ही पकड़ कर कार्रवाई की जाएगी।

मामला सतरिख थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव से जुड़ा है। यहां के निवासी राम उजागर यादव कुछ दिन से थाना क्षेत्र नगर कोतवाली के सरथरा गांव में घर बनाकर रहने लगे थे। वहां रविवार को उनकी दादी सुमित्रा देवी का निधन हो गया। शव का अंतिम संस्कार करने वह रविवार को बहादुरपुर गांव आए। इस पर परिवार के ही जसवंत, जसकरण, लाल बहादुर, नंदा जानी, गुरुवेश, सौरभ, आशीष, सुनील व सुधीर ने इसका विरोध किया। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। मारपीट में अनूप कुमार व विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया।