बिजली की आपूर्ति ठप होने से चीन में बनी ब्लैकआउट की स्थिति, उद्योग क्षेत्रों के उत्पादन पर रोक

भारत का 50 फीसदी हिस्सा बिजली की कमी से जूझ रहा हैं। ऐसे ही कुछ हालात पड़ोसी देश चीन में भी पनप रहे हैं जहां चीन के कई राज्य बिजली की आपूर्ति ठप होने से ब्लैकआउट की स्थिति बनी हुई हैं और इसके चलते उद्योग क्षेत्रों के उत्पादन पर रोक लगा दी गई हैं। कई फैक्ट्रियों को अपना उत्पादन घटाना पड़ रहा है। इसके अलावा बिजली की खपत में कमी लाने की सलाह दी जा रही है। करोड़ों लोग इस संकट से प्रभावित हुए हैं।

विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के 31 में से 20 प्रांतों में बिजली खपत कम करने के लिए सरकार प्रयास में जुटी है। उद्योग क्षेत्रों को अपने उत्पादन को फिलहाल रोके रखने को निर्देश दिया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोना संकट दूर होने के बाद फैक्ट्रियों में अचानक उत्पादन में इजाफा हुआ। इसके चलते बिजली की मांग बढ़ गई है। बिजली की मांग बढ़ने से आपूर्ति पर असर आने लगा है। कोयले की कमी से बिजली की समस्या खड़ी हो गई है।