श्रीगंगानगर : शिक्षक भर्ती का परिणाम आने से पहले ही दुनिया को अलविदा कह गई एंबुलेंस में रीट की परीक्षा देने वाली बेटी

26 सितंबर को प्रदेशभर में रीट परीक्षा आयोजित कराई गई थी जिसमें श्रीकरणपुर से एंबुलेंस से घड़साना पहुंची बेटी मंजू ने एंबुलेंस में ही सहयाेगी की मदद से परीक्षा दी। लेकिन अब दुखद खबर सामने आ रही हैं कि रीट का परिणाम घाेषित होने से पहले ही 28 सितंबर काे अचानक बीपी डाउन हाेने से मंजू का निधन हाे गया। मंजू आदर्श काॅलाेनी श्रीकरणपुर में अपने मायके में रह रही थी। मां का दाे साल पहले निधन हाे गया था। वर्तमान में भाई व भाभी ही न केवल उसकी देखभाल कर रहे थे बल्कि उसे हाैसला भी दे रहे थे।

पति नगेंद्र शर्मा 2 साल पहले डेंगू से पीड़ित हाेने के बाद चल बसे थे। इतना ही नहीं 8 माह पहले कार दुर्घटना में गंभीर घायल हुई मंजू के लिए चलना फिरना ताे दूर की बात खड़े हाे पाने में भी संभव नहीं था। बावजूद इसके उसने रीट की तैयारी की। मंजू की दाे बेटियां व एक बेटा है। मंजू परिवार में सबसे बड़ी और मेधावी थी। एमए हिंदी तक शिक्षित मंजू की वर्ष 2007 में नगेंद्र सारस्वत पुत्र भूराराम निवासी हनुमानगढ़ के साथ शादी की थी। मंजू के 3 बच्चे पुत्री अंजली शर्मा (13), आरूषी शर्मा (11) व बेटा आर्यन शर्मा (7) हैं।