मनीष सिसोदिया ने किया CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के फैसले पर केंद्र का स्वागत, बताया बच्चों के परिणाम का फार्मूला!

केंद्र सरकार ने कोरोना कहर के बीच CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया हैं जिसका दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने स्वागत किया है और कहा कि यही सही समय है जब हमें भविष्य की परीक्षाओं को लेकर रणनीति बनाना चाहिए। हमारे पास एक साल है और जैसी अभी की स्थिति है उसे देखकर तो अगले साल भी कुछ ऐसे ही हालात रहने की संभावना है। मनीष सिसोदिया ने ये भी कहा कि इस बार तो हमने जैसे तैसे बच्चों के परीक्षा परिणाम पर फैसला ले लिया है लेकिन अब हमारे पास पूरा एक साल है। एक साल बाद परीक्षा कैसे कराएंगे अब इसके बारे में सोचना चाहिए। जिन छात्रों को परीक्षा देनी है उनके लिए विकल्प खुला हुआ है।

एक समाचार चैनल से बात करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम परीक्षा रद्द होने के फैसले का स्वागत करते हैं। हम शुरू से ही परीक्षा रद्द कराने के समर्थन में नहीं थे। इस वक्त परीक्षा कराने की जिद्द बहुत भारी पड़ती। यह फैसला डेढ़ करोड़ बच्चों के हित में है, कोरोना काल में ये विकल्प बेहतर है। जब उनसे पूछा गया कि बच्चों के परिणाम के लिए आपका क्या फॉर्मूला है तो बोले कि, स्कूलों के पास क्लास एक से लेकर 12वीं तक बच्चों की पूरी हिस्ट्री होती है। किसी बच्चे की क्षमता को परखने के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही अगर परिणाम जारी करना है तो नौवीं, दसवीं, 11वींं और 12वीं के प्रीबोर्ड के आधार पर उनका मूल्यांकन कर अंक दे सकते हैं।