ManVsWild: जटिल परिस्थितियों में भी शांत रहे PM नरेंद्र मोदी, Bear Grylls ने की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) डिस्कवरी (Discovery) चैनल के पॉपुलर शो मैन वर्सेज वाइल्ड (ManVSWild) में होस्ट बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ जंगलों में घूमते नजर आने वाले है। यह स्पेशल एपिसोड 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल पर ऑन एयर होगा। शो के ब्रॉडकास्ट होने से पहले शो से जुड़े कई प्रोमो वीडियो शेयर किए गए है। वही शो से पहले होस्ट बेयर ग्रिल्स ने अपने एक इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में कई दिलचस्प बातें शेयर की हैं। बेयर ने बताया कैसे जटिल परिस्थितियों में भी नरेंद्र मोदी कितने शांत और संतुलित रहे।

ANI को दिए एक इंटरव्यू में बेयर ग्रिल्स ने कहा, 'एक वर्ल्ड लीडर के तौर पर प्राइम मिनिस्टर संकट में भी काफी शांत रहे। उन्होंने उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से अपनी यात्रा शुरू की और इस पूरी जर्नी में उन्होंने हर समस्या और खराब मौसम का बहादुरी से सामना किया।'

बेयर ग्रिल्स ने कहा, 'हमें आदत है राजनेताओं को पोडियम के पीछे सूटेड-बूटेड देखने की। लेकिन प्रकृति सबको बराबर नजर से देखती है। यह नहीं समझती कि आप कौन हैं, यह हिम्मत और दृढ़ निश्चय को सम्मानित करती है, आपको मिलकर काम करना पड़ता है। जर्नी के दौरान हमें कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा।' हमें बड़े तूफानों और विशाल लहरों का सामना करना पड़ा। उनकी सीक्रेट सर्विस उनकी पहुंच से दूर थी, हमारी टीम पानी से तरबतर शूटिंग कर रही थी लेकिन पीएम मोदी बहुत शांत थे।

बेयर ग्रिल्स ने कहा, 'हमारी जो टीम शूट कर रही थी, वो भी नर्वस थी। लेकिन मैंने देखा कि पूरी जर्नी के दौरान प्राइम मिनिस्टर बहुत शांत थे। ये देखना काफी कूल था। जब तक कोई मुश्किल परिस्थितियां नहीं आती हैं, तब तक आपको नहीं पता चलता है कि कौन कैसा है। लेकिन वर्ल्ड लीडर के तौर पर प्राइम मिनिस्टर संकट में भी काफी शांत रहे।'

बेयर ग्रिल्स ने कहा, 'जो चीज उनके बारे में मुझे सबसे ज्यादा इंप्रेसिव लगीं वो उनकी विनम्रता है। वो बहुत ज्यादा नम्र स्वभाव के हैं। बारिश होने पर जब उनकी सीक्रेट सर्विस ने छाता देना चाहा, तो उन्होंने लेने से मना कर दिया और कहा, नहीं मैं ठीक हूं और इसके बाद हम नदी के पास पहुंचे।'

बेयर ने बताया, 'उन्होंने चीजों को जोड़कर एक नाव बनाई और जब इसमें बैठने की बारी आई तो सीक्रेट सर्विस परेशान थी कि हाथों से बनाई गई कामचलाऊ नाव में हम प्रधानमंत्री को नहीं बिठा सकते। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि कोई बात नहीं ये ठीक है। हम साथ में इस पर बैठेंगे। बेयर इस पूरे वाकये को बताते हुए काफी एक्साइटेड नजर आए और लगा कि उन्होंने इस जर्नी को एन्जॉय किया है।'

बेयर ने बताया, 'शुरुआती समय में मैंने उनसे कहा कि आपको जंगली जानवरों से सुरक्षित रखना मेरी जिम्मेदारी है। वो बहुत ज्यादा शांति और समझदारी से काम ले रहे थे। उन्होंने मुझपर बहुत भरोसा किया और हमने एक साथ सफर किया। हालांकि, उनकी सिक्योरिटी टीम को काफी मुश्किल हो रही थी, क्योंकि वो अपने साथ हथियार और ब्रीफकेस लेकर चल रहे थे। इन सभी के बीच प्राइम मिनिस्टर शांति और हौसले की एक बड़ी मिसाल हैं।' बेयर ग्रिल्स ने यह भी कहा कि इस पूरे एपिसोड में प्राइम मिनिस्टर की एक नई साइड सामने आई है, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया।

हाल ही में इस शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो जारी किया गया था। इस प्रोमो वीडियो में बेयर ग्रिल्स पीएम मोदी ये बताते नजर आ रहे है कि भले ही आप दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री हैं, लेकिन यहां सिर्फ जंगल का राज चलता है। बेयर जिम कार्बेट को दुनिया की कुछ सबसे खूबसूरत और सबसे खतरनाक वाइल्डलाइफ भी बताते हैं। बाघ, मगरमच्छ, हाथी और ढेरों सांप। बेयर मोदी से कहते हैं कि आप भारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं और मेरा काम है आपकी हिफाजत करना। मोदी को भाला देते हुए बेयर कहते हैं कि यदि कोई बाघ आपकी तरफ आता है तो आप इससे उसे मार दीजिए। इस पर पीएम मोदी कहते हैं कि मेरे संस्कार मुझे मारने की अनुमति नहीं देते। इस पर जब बेयर भाला वापस लेने लगते हैं तो मोदी कहते हैं कि इसे मैं आपके लिए अपने पास रखूंगा।