हरियाणा : जिंदगी से नफरत होने की बात कहकर संदिग्ध परिस्थितयों में लापता हो गया युवक, नहर किनारे मिली बाइक

पानीपत में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां एक युवक संदिग्ध परिस्थितयों में लापता हो गया। लापता होने से पहले युवक ने अपने भाई को व्हाट्सएप करते हुए कहा था कि उसे जिंदगी से नफरत होने लगी हैं और उसे अब जीने की इच्छा नहीं रही। तलाश करने पर युवक की बुलेट बाइक दिल्ली पैररल नहर किनारे खड़ी मिली। परिजनों ने बताया कि बाबर शादीशुदा है। उसकी पत्नी निशा और सात साल के बेटे अबरार और उससे दो छोटी बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दी है। मॉडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर योगेश कुमार ने बताया कि भाई की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर बाबर की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही उसे ढूंढ लिया जाएगा।

नूरवाला निवासी इश्हाक ने बताया कि वह आठ बहन भाई हैं। उसका दूसरे नंबर का भाई बाबर बिंझौल नहर से आगे एक फैक्टरी में काम करता है। वह सुबह करीब 11 बजे घर से फैक्टरी के लिए निकला था। दोपहर करीब 12:31 बजे बाबर का व्हाट्सएप पर मैसेज आया। जिसको पढ़ते ही वह उसे ढूंढने निकल गए। करीब एक बजे बिंझौल नहर के पुल के पास बाबर की बुलेट बाइक लावारिस हालत में खड़ी मिली। उन्होंने आसपास बाबर की तलाश की, कोई पता नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने असंध रोड पुलिस चौकी को सूचना दी। परिजनों ने बताया कि बाबर शादीशुदा है। उसकी पत्नी निशा और सात साल के बेटे अबरार और उससे दो छोटी बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है।

नोट में लिखा, मुझे पता है, मैं गलत कर रहा हूं

मैं जो भी कर रहा हूं, अपनी इच्छा से कर रहा हूं। बिना किसी के दबाव के, मुझे पता है कि ये गलत कर रहा हूं। मेरे पास कोई और रास्ता नहीं है, सिवाए मौत के। अपनी जिंदगी से बहुत परेशान हूं, बहुत दुखी हूं। मम्मी-पापा, मेरे भाई, पत्नी निशा और मेरे बच्चों मुझे माफ कर देना। इश्हाक भाई मेरे अबरार को किसी अच्छे स्कूल में पढ़ाना और अच्छी शिक्षा देना। भाइयों मेरे बच्चों का भी अपने बच्चों की तरह ख्याल रखना। मुझे अपनी जिंदगी से नफरत हो गई है, अब जीने की इच्छा नहीं रही। मेरी वजह से किसी का भी दिल दुखा हो तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। मुझे माफ कर देना। हार गया यार जिंदगी से। सॉरी बेटा मुझे माफ कर देना और निशा सबसे बड़ा गुनहगार तो मैं तुम्हारा हूं।